यह ख़बर 27 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

उप्र चुनाव : दूसरे चरण में 1099 उम्मीदवार मैदान में

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 36 उम्मीदवारों द्वारा शुक्रवार को नाम वापस लेने के बाद अब कुल 1099 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 36 उम्मीदवारों द्वारा शुक्रवार को नाम वापस लेने के बाद अब कुल 1099 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे। इस चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से शुक्रवार रात जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दूसरे चरण में कुल 1200 नामांकन दाखिल किए गए थे। जांच के दौरान 65 नामांकन निरस्त किए गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शुक्रवार को नाम वापस लेने के आखिरी दिन 36 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद अब कुल 1099 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण का मतदान 11 फरवरी को होगा।