
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए वोटिंग जारी है. 12 बजे तक 15.57 फीसदी मतदान रिकॉर्ड हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal), डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Harsh Vardhan), विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar), बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi), प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) सहित कई दिग्गज हस्तियां वोट दे चुकी हैं. अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे थे. वोटिंग से पहले किए गए एक ट्वीट को लेकर मुख्यमंत्री की काफी आलोचना हो रही है. अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने मुख्यमंत्री को 'महिला विरोधी' बताया है.
स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, 'आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते कि वे स्वयं निर्धारित कर सके किसे वोट देना है? #महिलाविरोधीकेजरीवाल.' केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री को जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'स्मृति जी, दिल्ली की महिलाओं ने किसे वोट देना है ये तय कर लिया है और पूरी दिल्ली में इस बार अपने परिवार का वोट महिलाओं ने ही तय किया है. आखिर घर तो उन्हें ही चलाना होता है.' इसके बाद स्मृति ईरानी ने इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'जो नसीहत आप महिलाओं को दे रहे हैं आज कितने पुरुषों को ट्वीट करके ऐसी नसीहत दी है आपने??'
आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते की वे स्वयं निर्धारित कर सके किसे वोट देना है ? #महिलाविरोधीकेजरीवाल https://t.co/fUnqt2gJZk
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 8, 2020
स्मृति ईरानी के तंज पर अरविंद केजरीवाल ने सफाई देते हुए कहा, 'मेरा कहने का मतलब था कि महिलाओं को पता होता है कि घर कैसे चलता है. मैंने ये भी लिखा था कि महिलाएं घर के पुरुषों को वोट डलवाने के लिए लेकर जाएं. उनसे चर्चा करें.' मनोज तिवारी के मंदिर अशुद्ध करने के आरोप पर उन्होंने कहा, 'मेरे तो जूते ऐसे हैं कि उन्हें हाथ लगाकर उतारना ही नहीं पड़ता. मेरे जाने से मंदिर कैसे अशुद्ध हो सकता है. भगवान बीजेपी नेताओं को सद्बुद्धि दें.'
स्मृति जी, दिल्ली की महिलाओं ने किसे वोट देना है ये तय कर लिया है। और पूरी दिल्ली में इस बार अपने परिवार का वोट महिलाओं ने ही तय किया है। आखिर घर तो उन्हें ही चलाना होता है https://t.co/Psszwmmd3a
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2020
बताते चलें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था, 'वोट डालने जरूर जाइये. सभी महिलाओं से खास अपील- जैसे आप घर की जिम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. आप सभी महिलायें वोट डालने जरूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें. पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा.'
VIDEO: दिल्ली में वोटिंग शुरू, 'शाहीन बाग' पर सबकी नजरें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं