दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच पोलिंग अफसर की दर्दनाक मौत का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के चुनाव अधिकारी की पोलिंग बूथ के अंदर मौत हो गई. घटना बाबरपुर प्राइमरी स्कूल की है. चुनाव अधिकारी का नाम उधम सिंह (50) था. उधम सिंह पोलिंग बूथ में मौजूद थे कि उसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारियों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने अभी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चुनाव अधिकारी उधम सिंह की मौत से उनके साथी सन्न हैं. फिलहाल बाबरपुर प्राइमरी स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर वोटिंग जारी है. बताते चलें कि दिल्ली में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई. कई इलाकों में EVM खराब होने की वजह से वोटिंग शुरू होने में देरी भी हुई. चुनाव आयोग इन इलाकों में वोटिंग का समय बढ़ाएगा. राजधानी में फिलहाल वोटिंग का रिकॉर्ड धीमा है. सुबह 10 बजे तक 4.33 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया. उनके बेटे ने पहली बार वोट डाला है. मतदान के बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर अपने माता-पिता, पत्नी और बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए दिल्ली की जनता से लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने की अपील की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ वोट डालने के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय स्थित पोलिंग बूथ पहुंचे. केंद्रीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर (S. Jaishankar), स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Harsh Vardhan), बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi), प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) सहित कई दिग्गज हस्तियां वोट डाल चुकी हैं.
VIDEO: दिल्ली में वोटिंग शुरू, 'शाहीन बाग' पर सबकी नजरें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं