विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2019

नीतीश के झारखंड चुनाव में बीजेपी से गठबंधन न करने के सवाल पर सुशील मोदी ने दिया जवाब

भाजपा ने साफ़ किया कि बिहार के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड अलग चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र

नीतीश के झारखंड चुनाव में बीजेपी से गठबंधन न करने के सवाल पर सुशील मोदी ने दिया जवाब
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (फाइल फोटो).
पटना:

सुशील मोदी ने झारखंड में नीतीश कुमार की पार्टी का अलग लड़ने को मतभेद बताने वालों को जवाब दिया है. भाजपा ने साफ़ किया कि बिहार के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड अलग चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है. झारखंड में भाजपा के वरिष्ठ नेता और अब बागी होकर मुख्यमंत्री रघुबर दास के ख़िलाफ़ चुनाव मैदान में डटे सरयू राय को जनता दल यूनाइटेड के समर्थन के बाद अटकलों पर विराम लगाते हुए सुशील मोदी ने कहा कि बिल्लियों के भाग्य से छींके नहीं टूटते.

मोदी जो बिहार एनडीए के संकटमोचक की भूमिका में होते हैं, ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिहार के व्यापक हित में दोनों दल साथ तो आए लेकिन दूसरे राज्यों में अलग-अलग चुनाव भी लड़े. इसके बाद संसद के अंदर या बाहर दोनों दल अलग-अलग मुद्दों पर राय रखने के बावजूद एकजुट रहे.

मोदी के अनुसार चूंकि मुद्दों पर आधारित ये गठबंधन नहीं है इसलिए धारा 370 और राम मंदिर जैसे जटिल मुद्दों पर भी सब कुछ सुलझ गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
हेमंत सोरेन: JMM के साथ-साथ महागठबंधन को भी है जीत दिलाने की है जिम्मेदारी
नीतीश के झारखंड चुनाव में बीजेपी से गठबंधन न करने के सवाल पर सुशील मोदी ने दिया जवाब
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट : सरयू राय की वजह से अहम है मध्य झारखंड की यह सीट
Next Article
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट : सरयू राय की वजह से अहम है मध्य झारखंड की यह सीट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com