हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में आंतरिक कलह खुलकर सामने आने लगी है. कई सांसद, विधायक अपने परिवार और निकटतम लोगों को टिकट न मिलने से नाराज़ हैं. बीजेपी के गुरुग्राम के विधायक और हरियाणा बीजेपी के मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल ने तो अपनी नाराज़गी ट्विटर पर ही ज़ाहिर कर दी. उमेश अग्रवाल गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को टिकट न मिलने से नाराज़ हैं. उमेश अग्रवाल ने ट्वीट में लिखा है कि राव इंद्रजीत की अनदेखी बीजेपी को दक्षिण हरियाणा में भारी पड़ सकती है. कयास लगाया जा रहा है कि राव इन्द्रजीत सिंह रेवाड़ी विधानसभा सीट से बेटी आरती राव के टिकट की दावेदारी पेश कर रहे थे.
सबका साथ - सबका विकास - सबका विश्वास!
— Umesh Aggarwal (@MLAUmesh) September 30, 2019
इसी नारे के साथ होना चाहिए टिकटों का वितरण।
योग्यता एवं जनभावनाओं की ना हो अनदेखी।
@Rao_InderjitS जी की अनदेखी पार्टी को पड़ सकती है भारी।
— Umesh Aggarwal (@MLAUmesh) September 30, 2019
दक्षिण हरियाणा में हो सकता है भारी नुकसान।@aniljaindr @mlkhattar @subhashbrala @sureshbhattbjp @nstomar
राव इन्द्रजीत सिंह दक्षिण हरियाणा के नेता हैं और रामपुरा हाउस का दक्षिण हरियाणा की 11 सीटों पर अच्छा खासा वजूद रहा है. यही वजह थी कि 2014 के विधानसभा चुनाव में पटौदी, बावल, कोसली, नारनौल और नांगल चौधरी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने राव इन्द्रजीत के मन मुताबिक टिकट का वितरण किया था.
हालांकि गुरुग्राम, अटेली और रेवाड़ी सीट पर भी राव चाहते थे कि उनके मुताबिक ही टिकट का वितरण हो लेकिन बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने यह स्वीकार नहीं किया था.
VIDEO : विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं