दिल्ली में अकाली और बीजेपी ने 62 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। शीला के खिलाफ विजेंद्र गुप्ता चुनाव लड़ेंगे। शीला दीक्षित अभी तक नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ती आई हैं।
इस चुनाव में बीजेपी ने चार सीटें अकाली दल को दी हैं और 58 सीटों को लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। प्रवेश वर्मा महरौली से चुनाव लड़ेंगे। इस बार बीजेपी ने चार महिला उम्मीदवार चुनाव में उतारे हैं। इतना नहीं कहा जा रहा है कि बीजेपी ने एक मुसलमान को भी टिकट दिया है।
शिअद के दिल्ली अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने कहा, "पार्टी शहदरा, राजौरी गार्डन, हरिनगर और कालकाजी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।" उन्होंने कहा, "प्रत्याशियों के नाम पर फैसला पार्टी आलाकमान लेगा।"
पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने चार सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं।
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं