विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2013

रतनगढ़ मंदिर भगदड़ मामले में कांग्रेस ने मांगा शिवराज सरकार से इस्तीफा

रतनगढ़ मंदिर भगदड़ मामले में कांग्रेस ने मांगा शिवराज सरकार से इस्तीफा
अजय माकन का फाइल फोटो
भोपाल:

मध्य प्रदेश में दतिया जिले के रतनगढ़ मंदिर में कल नवरात्र के अंतिम दिन देवी दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने से हुए हादसे के लिए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार से नैतिक आधार पर इस्तीफा मांगा है। माकन का कहना है कि राज्य सरकार लोगों को मूलभूत जरूरत मुहैया कराने में नाकाम रही है। इसी वजह से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है।

दिग्विजय सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर रविवार रात लिखा है कि रतनगढ़ मंदिर पहुंच मार्ग पर यातायात के लिए प्रवेश निषेध क्षेत्र में पुलिस ने 200-200 रुपये लेकर ट्रैक्टर-ट्रालियों एवं अन्य वाहनों को जाने दिया।

उन्होंने पूछा कि मध्य प्रदेश सरकार के ‘सुशासन’ के दावों की क्या यही सचाई है। उन्होंने कहा कि रतनगढ़ मंदिर में वर्ष 2006 में हुए ऐसे ही एक हादसे से राज्य सरकार ने कोई सबक नहीं लिया।

सिंह ने कहा कि उन्हें इस हादसे से दुख पहुंचा है तथा इसमें मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति वह संवेदना प्रकट करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दातिया मंदिर में भगदड़, रतनगढ़ मंदिर, अजय माकन, दिग्विजय सिंह, शिवराज सिंह चौहान, Datiya Temple Stampede, Ratangarh Temple Stampede, Ajay Makan, Digvijay Singh, Shivraj Singh Chauhan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com