
नई दिल्ली:
उप राज्यपाल नजीब जंग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनावों की अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही 4 दिसंबर को होने वाले इन चुनावों की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके साथ ही अब उम्मीदवार अपना नामांकन भरना शुरू कर सकते हैं।
नामांकन की प्रक्रिया 16 नवंबर तक जारी रहेगी। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवार 20 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। दिल्ली में मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
राष्ट्रीय राजधानी की 70-सदस्यीय विधानसभा के लिए कुल 1.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें से 12 सीटें अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं