मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए सोमवार को 81 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण रहा।
उपचुनाव आयुक्त विनोद जुत्सी ने मतदान की समाप्ति के बाद बताया, ‘मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए आज 81 फीसदी मतदान हुआ।’
उन्होंने बताया कि आज के मतदान के साथ कुल 142 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया। इनमें राज्य के मुख्यमंत्री और उनके सभी 11 मंत्री शामिल हैं।
राज्य में कुल 6,90,860 मतदाताओं में से महिलाओं की संख्या 3,50,333 है और पुरुषों की संख्या 3,40,527 है जिनके लिए कुल 1126 मतदान केन्द्र बनाये गये थे जिनमें से 94 को ‘संवेदनशील’ बताया गया था। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस की सात सशस्त्र बटालियनों के अलावा पड़ोसी राज्यों की पुलिस एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 31 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं।
राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी मिजोरम डेमोक्रेटिक अलायंस ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। विपक्षी गठबंधन में एमएनएफ, मिजोरम पीपुल्स कान्फ्रेंस और मारालैंड डेमोक्रेटिक अलायंस शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं