विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2013

डूडू

डूडू में एक दिसंबर को मतदान होना है। डूडू राजस्‍थान के 200 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। इस सीट से विधानसभा के वर्तमान सदस्य कांग्रेस के बाबू लाल नागर हैं। 2008 के चुनाव में नागर ने बीजेपी के बाबूलाल बछेर को 5313 मतों के भारी अंतर से मात दी थी। 2008 में डूडू में मतदाताओं की संख्‍या 181574 थी, इस समय कुछ 70.46 फीसदी जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। डूडू उत्तर की ओर सांभर तहसील, दक्षिण की ओर अरेन तहसील, पूर्व की ओर फागी तहसील और पश्चिम की ओर से किशनगढ़ तहसील से घिरा हुआ है। 2013 विधानसभा चुनाव के लिए यहां से कांग्रेस के उम्‍मीदवार हजारी लाल नागर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डूडू, राजस्‍थान विधानसभा चुनाव, कांग्रेस, बाबू लाल नागर, बाबूलाल बछेर, किशनगढ़