भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने कहा है कि कांग्रेस में राहुल गांधी के मुकाबले ज्योतिरादित्य सिंधिया बेहतर नेता हैं। इंदिरा गांधी के पोते और राजीव गांधी के बेटे होने के अलावा राहुल में कोई खास विशेषता नहीं है। राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में जहां-जहां गए थे, वहां कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई थी।
उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी से अच्छे कई नेता हैं। नरेंद्र मोदी की राहुल गांधी से तुलना के बारे में उमा भारती ने कहा कि राहुल मुझे कम लगते हैं, लगता है कि सामने कोई है ही नहीं।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को जीत मिलेगी और शिवराज के फिर चुनाव जीतने में कोई शंका नहीं है। उमा भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस एकजुट नहीं हो सकती...दिग्विजय सिंह ने शुरू में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मंच पर जाने से मना कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं