विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2013

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के संवाददाता सम्मेलन में अन्ना हजारे के कथित समर्थक और महाराष्ट्र भाजपा का नेता होने का दावा करने करने वाले एक व्यक्ति ने वहां उपस्थित ‘आप’ नेताओं पर काला पेंट फेंक दिया।

यह हरकत करने वाले नचिकेता वाघरेकर ने दावा किया कि वह अन्ना हजारे को अपना गुरू मानता है और केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने हजारे और जनता के साथ ‘धोखा’ किया है।

इस व्यक्ति ने संवाददाता सम्मेलन स्थल पर केजरीवाल और उनके साथ बैठे उनके सहयोगियों मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, प्रशांत भूषण और शांति भूषण की ओर काले रंग के पेंट का डिब्बा फेंका। थोड़ा सा पेंट केजरीवाल के चेहरे पर गिरा और कुछ सिसोदिया, प्रशांत भूषण और संजय सिंह पर।

घटनास्थल पर उपस्थित ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने वाघरेकर को तुंरत संवाददाता स्थल से बाहर कर दिया जिसने कि अपने को भाजपा की अहमदनगर इकाई का महासचिव होने का दावा किया।

केजरीवाल ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, ‘यह उन लोगों का कारनामा है जिनके हितों को ‘आप’ की बढ़ती लोकप्रियता से चोट पंहुच रही है।’ ‘आप’ संयोजक ने दावा किया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावा में भाजपा और कांग्रेस दोनों की हालत खराब है।

वहीं, इस मौके पर केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अन्ना हजारे ने चिट्ठी लिखी थी और पार्टी फंड के बारे में जानकारी मांगी थी। साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अन्ना हजारे के साथ किए गए आंदोलन का पैसा पार्टी में प्रयोग में नहीं लाया गया है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि आंदोलन का पैसा खत्म हो चुका है।

एक समाचार चैनल ने अन्ना के हवाले से कहा, "विधानसभा में गलत व्यक्तियों के चुन कर आने का किसी को भी विरोध करना चाहिए। उन्हें गुस्सा होना चाहिए, पर इस तरीके से नहीं।"

हजारे ने कहा, "उन्हें (प्रदर्शनकारियों) मेरे नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।"

हजारे ने यह भी कहा कि उनका आप सहित किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। अन्ना ने यह भी कहा कि वह किसी भी दल के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।

(इनपुट भाषा और आईएएनएस से भी)

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आप पार्टी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, Delhi Assembly Elections 2013, नचिकेता, अन्ना हजारे, Anna Hazare, Nachiketa, Arvind Kejriwal, AAP Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com