
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने रविवार को कहा कि अभी तक जिन आठ विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं वे अत्यंत 'महत्वपूर्ण' हैं और पार्टी कोई भी फैसला लेने के लिए कांग्रेस की सूची की प्रतीक्षा कर रही है।
दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा, "ये सीटें अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और मैं समझता हूं कि यदि सही प्रत्याशी का चयन हुआ तो हम इन्हें आसानी से जीत सकते हैं। हम कांग्रेस के नामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसके बाद हम अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे।"
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 4 दिसंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए भाजपा ने 62 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है जिसमें चार पर उसकी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल चुनाव चुनाव लड़ेगा। कांग्रेस ने अभी तक 52 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं