
कांग्रेस पार्टी पर उसके ‘अहंकार’ और ‘सत्ता के लिए ही जन्म लेने की’ मानसिकता पर प्रहार करते हुए नरेंद्र मोदी ने उसपर देश या उसके भविष्य के लिए नहीं बल्कि केवल चुनाव जीतने की नीतियां बनाने का आरोप लगाया।
चार दिसंबर को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यहां द्वारका क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि कांग्रेस ने अक्सर अपना नाम, चिह्न और नीतियां बदली लेकिन अपनी नीयत नहीं बदली। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी यह मान बैठी है कि ईश्वर ने उसे शासन करने के लिए ही बनाया है। वे सोचते हैं कि उनका जन्म ही शासन करने के लिए हुआ है और जनता तो उनकी जेब में है... वह (जनता) जाएगी कहां...। कभी-कभी वे उन्हें मोदी का डर दिखाती है... और वोट पाती है। कांग्रेस के लोगों शासन करने का चस्का लग गया है।’ उन्होंने कहा, ‘उसकी सारी नीतियों चुनाव जीतने पर केंद्रित होती हैं न कि राष्ट्र के लिए और न ही उसके भविष्य के लिए। कांग्रेस में यदि कुछ नहीं बदला, तो यह उनकी नीयत है। उनकी नीयत ऐसी है, उस नीयत को लेकर देश का भला नहीं हो सकता।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं