विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2013

हर्षवर्धन के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा का प्रदर्शन बढ़िया होगा : मोदी

अहमदाबाद:

गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज विश्वास जताया कि हर्षवर्धन के नेतृत्व में दिल्ली के विधानसभा चुनाव में पार्टी बढ़िया प्रदर्शन करेगी।

मोदी ने ट्वीटर पर लिखा, डॉ. हर्षवर्धन को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई। मेरी शुभकामना। उन्होंने लिखा, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर उनके (हषर्वर्धन के) पोलियो उन्मूलन अभियान से दिल्ली पोलियो मुक्त हो गई और अब मुझे विश्वास है कि वह कुशासन से भी मुक्त हो जाएगी।

मोदी ने लिखा, डॉ. हर्षवर्धन और श्री विजय गोयल के नेतृत्व में, मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। आगामी 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव में हर्षवर्धन को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड ने आज ही किया है। मोदी इस बैठक में मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने हर्षवर्धन के नाम पर अपनी सहमति जताई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, डॉ हर्षवर्धन, दिल्ली चुनाव, Narendra Modi, Dr Harshvardhan, Delhi Election 2013