विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2013

भाजपा के मंत्री लोगों में नगद बांटते देखे गए, कहा, दोबारा चुनाव नहीं लड़ूंगा

भाजपा के मंत्री लोगों में नगद बांटते देखे गए, कहा, दोबारा चुनाव नहीं लड़ूंगा
भोपाल:

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में मंत्री कैलाश विजवर्गीय कैमरे पर कुछ लड़कियों को 100 रुपये की नोट बांटते देखे गए। उन्होंने अपनी सफाई में कहा है कि भावी चुनाव के लिए वह वोटों को खरीद नहीं रहे थे। उनका यह भी तर्क है कि वह आगे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने राज्य में चुनावों की घोषणा कर दी है और इसी के साथ राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है। 25 नवंबर को राज्य में चुनाव होने हैं। इस बार भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लोगों से तीसरी बार सत्ता में लाने की अपील कर रहे हैं।

विजयवर्गीय का कहना है कि वह राज्य के पश्चिमी इलाके में स्थित मऊ के मंदिर में एक प्रथा के अनुरूप बच्चियों के स्वागत और सम्मान स्वरूप रुपये बांट रहे थे।

राज्य में विपक्ष दल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि मंत्री को चुनावी आचार संहिता तोड़े जाने से रोके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश में चुनाव, कैलाश विजयवर्गीय, नगद भुगतान, मऊ में कैलाश विजयवर्गीय, Madhya Pradesh Election, Kailash Vijayvargiya, Cash Distribution
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com