यह ख़बर 15 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

भाजपा के मंत्री लोगों में नगद बांटते देखे गए, कहा, दोबारा चुनाव नहीं लड़ूंगा

भोपाल:

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में मंत्री कैलाश विजवर्गीय कैमरे पर कुछ लड़कियों को 100 रुपये की नोट बांटते देखे गए। उन्होंने अपनी सफाई में कहा है कि भावी चुनाव के लिए वह वोटों को खरीद नहीं रहे थे। उनका यह भी तर्क है कि वह आगे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने राज्य में चुनावों की घोषणा कर दी है और इसी के साथ राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है। 25 नवंबर को राज्य में चुनाव होने हैं। इस बार भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लोगों से तीसरी बार सत्ता में लाने की अपील कर रहे हैं।

विजयवर्गीय का कहना है कि वह राज्य के पश्चिमी इलाके में स्थित मऊ के मंदिर में एक प्रथा के अनुरूप बच्चियों के स्वागत और सम्मान स्वरूप रुपये बांट रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राज्य में विपक्ष दल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि मंत्री को चुनावी आचार संहिता तोड़े जाने से रोके।