विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2013

दिल्ली में 50 सीटें जीतेंगे : केजरीवाल

दिल्ली में 50 सीटें जीतेंगे : केजरीवाल
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 45 से 50 सीटें जीतेगी।

यहां संवाददाताओं से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, "हम दिल्ली में 45 और 50 सीटों के बीच जीतेंगे। हम 33 क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं।"

पार्टी के नेता और समाजविज्ञानी योगेंद्र यादव के मुताबिक, पार्टी के लिए 'असली लड़ाई' 21 क्षेत्रों में होगी जहां आप 'थोड़े से अंतर से पीछे है।'

यादव ने कहा, "हम अगले 50 दिनों में सुधार लाएंगे। केवल 16 सीटों पर ही हम मामूली रूप से पिछड़ रहे हैं।" दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं।

तीसरे चरण के सर्वेक्षण के परिणाम पर यह दावा किया गया। यह सर्वेक्षण 5 सितंबर और 5 अक्टूबर के बीच कराया गया जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों के 34,425 नमूने मत लिए गए। पहले दो चरण फरवरी और अगस्त में कराए गए थे।

केजरीवाल के मुताबिक, उनकी पार्टी की वोट हिस्सेदारी फरवरी में 14 प्रतिशत थी जो अगस्त में बढ़ कर 27 प्रतिशत और सितंबर में 32 प्रतिशत हो गई। इस दौरान कांग्रेस की वोट हिस्सेदारी फरवरी में 35 प्रतिशत से अगस्त में घटकर 26 प्रतिशत और फिर सितंबर में मामूली सुधर कर 28 प्रतिशत पर पहुंची।

केजरीवाल ने कहा कि इस अवधि में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वोट प्रतिशत में लगातार गिरावट ही दर्ज की गई। उन्होंने जोर देकर कहा, "हम लोग दिल्ली में महज चोट देने वाले ही नहीं रहे, बल्कि लड़ाई में अग्रणी योद्धा बन चुके हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, AAP, Arvind Kejriwal, Yogendra Yadav, योगेंद्र यादव, विधानसभा चुनाव 2013, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, Delhi Assembly Elections 2013, Delhi Assembly Polls 2013