नई दिल्ली:
विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीला दीक्षित ने कहा कि उनकी पार्टी ने पिछले 15 सालों में सत्ता में रहते हुए दिल्ली में विकास का काफी काम कराया है और यही उनकी सरकार की यूएसपी है।
वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा है कि 15 दिसंबर तक दिल्ली में उनकी सरकार बन जाएगी और जल्द ही लोकपाल बिल को रामलीला मैदान में ही पास किया जाएगा।
उधर, शीला ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है और कहा कि जो लोग करप्शन की बात करते हैं, वह सबूत तो पेश करें। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते उनका चुनाव घोषणा पत्र आएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शीला दीक्षित, अरविंद केजरीवाल, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Sheila Dixit, विधानसभा चुनाव 2013, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, Delhi Assembly Elections 2013, Delhi Assembly Polls 2013