विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2013

हर्षवर्धन के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारेगी आप

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने को उत्सुक है।

आप इससे पहले अपने स्टार प्रचारक कुमार विश्वास को हर्षवर्धन के खिलाफ उतारने की योजना बना रही थी। पार्टी ने दावा किया कि उसने विश्वास को कभी भी कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित नहीं किया और अब भी मजबूत उम्मीदवार की तलाश कर रही है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘हमारी उनके नाम पर चर्चा हुई थी लेकिन हमने महसूस किया कि उनकी सेवाओं की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जरूरत होगी क्योंकि वह हमारे स्टार प्रचारक हैं। इसलिए हमने उन्हें मैदान में उतारने का विचार त्याग दिया है।’ उन्होंने कहा कि विश्वास ने कभी भी चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा का इजहार नहीं किया था और ‘यह किसी के भी पक्ष में नहीं होगा कि उन्हें एक क्षेत्र से बांध दिया जाए जबकि उनकी हर जगह मांग है।’

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार मैदान में उतर रही है। उसने कृष्णा नगर से सिविल इंजीनियर सुशील चौहान के नाम को तय किया था लेकिन पारिवारिक कारणों का हवाला देकर उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आप, आम आदमी पार्टी, हर्षवर्धन, कुमार विश्वास, Harshvardhan, AAP, Delhi Assembly Election 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, विधानसभा चुनाव 2013, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013