विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2013

स्टिंग की सीडी से छेड़छाड़ की गई : आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता योगेंद्र यादव और मनीष सिसौदिया ने दावा किया कि कुमार विश्वास और शाजिया इल्मी समेत नौ उम्मीदवारों के खिलाफ हुए स्टिंग ऑपरेशन की सीडी के साथ जमकर छेड़छाड़ की गई। योगेंद्र यादव ने कहा कि 'आप' के पास इसके सबूत हैं कि स्टिंग की रॉ फुटेज की एडिटिंग में गड़बड़ी की गई है।

आम आदमी पार्टी को यह फुटेज शनिवार दोपहर चुनाव आयोग की ओर से मिली। प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगेंद्र यादव ने पार्टी के उम्मीदवारों की बेगुनाही पर गर्व जताया और स्टिंग करनेवाली संस्था मीडियासरकार.कॉम की पत्रकारिता पर अफसोस जताया।

'आप' नेताओं ने दावा किया कि सीडी की रॉ फुटेज मिली, जिसकी पूरी जांच के बाद यह बात सामने आई है कि महत्वपूर्ण बातों को एडिट कर दिया गया और उसे संदर्भ से काटकर अलग दिखाया गया। उन्होंने कहा कि स्टिंग पूरी तरह से फर्जी है और ऐसी पत्रकारिता पर शर्म आती है।

इस बीच, कुमार विश्वास और मीडियासरकार.कॉम के अनुरंजन झा दोनों ने एक−दूसरे के खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, शाजिया इल्मी, स्टिंग ऑपरेशन, कुमार विश्वास, अरविंद केजरीवाल, योगेंद्र यादव, Aam Aadmi Party, Sting Operation, Arvind Kejriwal, Shazia Ilmi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com