अखिलेश ने कहा, बीजेपी बांटने की राजनीति करती है और हम जोड़ने की
Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि यूपी के विधानसभा चुनाव (UP Assembly polls 2022) में हमारी सीधी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से है. जनता को पता है कि समाजवादी पार्टी ही मुख्य विपक्षी दल है और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी की सीधी लड़ाई है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी जी बांटने की राजनीति करते हैं और हम जोड़ने की.गुरुवार को मुजफ्फरनगर की रैली मे दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर NDTV से बातचीत की. पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश..
सवाल : आप मुज़फ़्फ़रनगर में हैं जो दंगों का केंद्र था, दो दिन पहले योगी जी पलायन का मुद्दा उठा कर गए हैं .. क्या कहना है आपका ?
जवाब : हम कह रहे हैं कि यहां किसान इतना बड़ा आंदोलन कर रहे हैं. ये किसानों की बात क्यों नहीं करते,ये महंगाई की बात क्यों नहीं करते.असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये पलायन की, बांटने की बात कर रहे हैं.योगी जी ख़ुद उत्तराखंड से पलायन करके आए हैं.यहां वोट तो जनता ने बीजेपी को दिया पर काली पट्टी बांधकर वो मुख्यमंत्री बन गए.
सवाल : बीजेपी आप पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाती है? कहते हैं कि आप धर्म और जाति विशेष की राजनीति करते है?
जवाब : हमने बहुत सारे दूसरी जातियों को जोड़ा है.ओपी राजभर आए है , दूसरी जातियों के तमाम लोग जुड़ रहे हैं.समाजवादी पार्टी सारी जातियों को साथ लेकर चल रही है.वो बांटने की राजनीति कर रहे हैं.अभी देखेंगे और गठबंधन होंगे
सवाल : क्या आपका जयंत चौधरी के साथ गठबंधन भी होगा, क्योंकि हाल ही में वो प्रियंका गांधी से भी मिलकर आए हैं ?
जवाब : 2019 में भी हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. हमारा वो गठबंधन अब तक बरकरार है.सीटों को लेकर चर्चा हो रही है. सीट बँटवारे को लेकर थोड़ा ऊपर नीचे हो रहा है पर हम साथ हैं और मिलकर लड़ेंगे.
सवाल : प्रियंका गांधी की आपसे मुलाक़ात हुई उन्होंने कहा आपसे कि आपने उनकी पार्टी के सारे कायर शामिल हो गए हैं .. इस पर आपका क्या कहना है?
जवाब : असली कांग्रेसी कभी कायर नहीं हो सकता. हम कह रहे हैं कि ये बातें नहीं होनी चाहिए. हमारी लड़ाई सीधे बीजेपी से योगी से है. जनता को पता है कि समाजवादी पार्टी ही मुख्य विपक्षी दल है और बीजेपी और समाजवादी पार्टी की सीधी लड़ाई है. हमारी लड़ाई योगी से है प्रियंका तय करें कि उनकी लड़ाई किससे है.
सवाल : बीजेपी ने आपके जिन्ना वाले बयान को बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाया हुआ ? आपको घेर रही है बीजेपी?
जवाब : मेरा जवाब है कि मेरा पूरा भाषण देखें. मैंने कहा कि ये सभी नेता एक ही जगह से पढ़ाई करके आए हैं. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है तो ये जिन्ना और बांटने की बातें कर रहे हैं.हमारे कई गठबंधन हो रहे हैं.पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक हमारी हवा शुरू हो चुकी है. योगी जी बांटने की राजनीति करते हैं और हम जोड़ने की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं