विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

फूड डिलीवरी एजेंट ने कस्टमर को दे डाला ऐसा प्रपोजल कि सुन खड़े हो जाएंगे आपके भी कान, पूछा- सीक्रेट गांजा चाहिए क्या

एक डिलीवरी एजेंट ने कस्टमर से पूछा कि, वह अपने ऑर्डर के अलावा कुछ एक्स्ट्रा चाहती हैं, जैसे 'सीक्रेट गांजा'. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.

फूड डिलीवरी एजेंट ने कस्टमर को दे डाला ऐसा प्रपोजल कि सुन खड़े हो जाएंगे आपके भी कान, पूछा- सीक्रेट गांजा चाहिए क्या

ऑनलाइन फूड मंगाना हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है. फूड डिलीवरी करने वाले एजेंट्स कस्टमर के ऑर्डर को समय पर पूरा करने के लिए लगन से काम करते हैं और मौसम की परिस्थिति का सामना करते हुए फूड डिलीवर करते है. हालांकि, एक डिलीवरी एजेंट एक कदम आगे बढ़ गया और एक कस्टमर से पूछा कि, क्या वह अपने ऑर्डर के अलावा कुछ एक्स्ट्रा चाहती हैं, जैसे 'सीक्रेट गांजा'.

महिला की रूममेट ने शेयर किया स्नैपशॉट

इस महिला की रूममेट ने इस बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. स्नैपशॉट को शेयर करते हुए साक्षी जैन ने लिखा, 'तो मेरे रूममेट ने कल रात zomato से एक ऑर्डर दिया था और डिलीवरी बॉय ने उसे यही मैसेज भेजा'. इस स्नैपशॉट में डिलीवरी ब्वॉय का मैसेज देखा जा सकता है, जिसमें लिखा है, 'मैं आपका ऑर्डर डिलीवर करने जा रहा हूं. कुछ चाहिए आप को सीक्रेट गांजा (वीड) आदि.'

यहां देखें पोस्ट

यूजर्स बोले- कितना केयरिंग है

यह ट्वीट वायरल हो गया है, जिस पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, कुछ लोगों ने मजाक करते हुए कहा कि उनके पास भी इतना देखभाल करने वाला डिलीवरी ब्वॉय होता काश. एक यूजर ने 'गांजा' शब्द का इस्तेमाल करते हुए लिखा, 'प्लॉट ट्विस्ट - वह केश कांति से है और वह पूछ रहा है कि क्या आप गुप्त गांजा (गंजे) हैं और आपको बालों में तेल की जरूरत है.' एक अन्य ने मजाक में लिखा, 'इतना केयरिंग बंदा.' दूसरे ने लिखा, 'हाहा.. यही कारण है कि ज़ोमैटो के शेयर की कीमत इतनी बढ़ रही हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: