विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2012

अब आ गया वजन घटाने में मददगार 'जीरो' नूडल्स

लंदन: जापान ने एक नया ब्रांड 'जीरो नूडल्स' पेश किया है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह वजन घटाने में मददगार होगा। इसके निर्माताओं का दावा है कि जीरो नूडल्स के 200 ग्राम के पैकेट में कैलोरी की मात्रा केवल 10 है। इसे खाने के बाद पूरी तरह तृप्ति का अहसास होगा और वजन भी नहीं बढ़ेगा।

'डेली मेल' की खबर के अनुसार, जीरो नूडल्स एशियन ग्राउंड रूट कोन्जैक और 96 फीसदी पानी से तैयार किया गया है। इसके निर्माताओं का दावा है कि यह न केवल कैलोरी की बड़ी मात्रा कम करेगा, बल्कि आपके मस्तिष्क को यह सोचने के लिए प्रेरित करेगा कि आपने पेट भर भोजन कर लिया है।

इस ब्रांड के ब्रिटिश वितरक ग्लो न्यूट्रीशन की आहार विशेषज्ञ लॉरा लैमोन्ट ने कहा कि पास्ता की जगह लेता जा रहा जीरो नूडल्स कम कैलोरी वाला है, कोन्जैक रक्त शर्करा के स्तर को स्थिर करता है तथा भूख और अधिक खाने की आदत को भी नियंत्रित करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नूडल्स, जीरो नूडल्स, कैलोरी मुक्त आहार, वसामुक्त आहार, Zero Noodles, Weight Loss