विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2023

Youtube के नए CEO नील मोहन भारत में किस जगह के रहने वाले हैं? सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं

एक्सेंचर कंपनी में नील बतौर सीनियर एनालिस्ट के पद पर काम कर चुके हैं. उसके बाद नील DoubleClick Inc से जुड़े. माइक्रोसॉफ्ट में भी नील ने काम किया है. गूगल में इन्होंने 2008 में बतौर Senior Vice President, Display and Video Ads गूगल में काम शुरू किया. 

Youtube के नए CEO नील मोहन भारत में किस जगह के रहने वाले हैं? सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं

यूट्यूब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रही सुज़ैन वोजित्स्की ने अपने पद से रिजाइन कर दिया है. उनके बाद भारतवंशी नील मोहन ये पदभार संभाल लिया है. अबसे सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब के नए सीईओ भारतवंशी नील बन चुके हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इंडिया और नील दोनों ट्रेंड करने लगे हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुज़ैन का कहना है कि वो स्वास्थ पर ध्यान देना चाहते हैं और साथ ही साथ अपनी फैमिली को समय देना चाहते हैं, इसलिए यह निर्ण लिया. सुज़ैन वर्तमान में 54 साल के हैं. देखा जाए तो गूगल के सीईओ भी भारवंशी हैं. आईटी सेक्टर में भारत का दबदबा रहा है. माइक्रसॉफ्ट हो या फिर मास्टरकार्ड, हर जगह टीम लीड के तौर पर भारतीय ही हैं.

सोशल मीडिया पर कई लोग नील मोहन के बारे में बता रहे हैं कि वो यूपी के रहने वाले हैं. हालांकि, इनके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है कि ये भारत में कहां के रहने वाले हैं. नील मोहन ने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. नील ने अपने करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से की थी, जहां उन्हें 60,000 डॉलर वेतन मिलता था.

एक्सेंचर कंपनी में नील बतौर सीनियर एनालिस्ट के पद पर काम कर चुके हैं. उसके बाद नील DoubleClick Inc से जुड़े. माइक्रोसॉफ्ट में भी नील ने काम किया है. गूगल में इन्होंने 2008 में बतौर Senior Vice President, Display and Video Ads गूगल में काम शुरू किया. साल 2015 में उन्हें यू-ट्यूब का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बना दिया गया था.

सोशल मीडिया पर नील ट्रेंड कर रहे हैं. लोग इसे भारत की एक और उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं. देखा जाए तो यूट्यूब एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. वर्तमान में टीसीरीज़ के पास सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कबाड़ी से खरीद लाया प्लास्टिक की बोतलें और बना डाला घर, वायरल Video देख लोगों का चकराया सिर, मांग रहे मिस्त्री का नंबर
Youtube के नए CEO नील मोहन भारत में किस जगह के रहने वाले हैं? सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं
महज 1 मिनट में इस कलाकार ने बजाए 11 इंट्रूमेंट्स, बेहतरीन परफॉर्मेंस देख आनंद महिंद्रा ने की जमकर तारीफ
Next Article
महज 1 मिनट में इस कलाकार ने बजाए 11 इंट्रूमेंट्स, बेहतरीन परफॉर्मेंस देख आनंद महिंद्रा ने की जमकर तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com