इस महीने की शुरुआत में, Apple ने Apple Vision Pro वर्चुअल रियलिटी हेडसेट को लॉन्च किया. इस तकनीक के इस्तेमाल से, आप वर्चुअल रियलिटी का एक्सपीरियंस कर सकते हैं, लॉन्च के बाद से कई लोगों ने इस प्रोडक्ट के साथ अपने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. साथ ही इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाले लोगों के ढेर सारे वीडियो वायरल हुए. हाल ही में, एक YouTuber ने Apple Vision Pro को 50 घंटे तक पहनने की चुनौती ली और उसके वीडियो ने इंटरनेट पर काफी लोगों का ध्यान खींचा.
शेयर किया एक्सपीरियंस
वीडियो को रयान ट्रैहान ने यूट्यूब पर शेयर किया था. क्लिप में ट्रैहान को लोगों से यह कहते हुए दिखाया गया है कि वह 50 घंटों के लिए ऐप्पल विज़न प्रो का उपयोग करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह हेडसेट के अलावा किसी अन्य तकनीक का उपयोग नहीं करेंगे. वीडियो में उन्हें रोजमर्रा के काम जैसे जिम जाना, किराने की खरीदारी, खाना बनाना, वीडियो कॉलिंग और कई अन्य चीजें करते देखा जा सकता है.
लोगों ने बताया अमेजिंग
इस क्लिप को कुछ दिन पहले यूट्यूब पर शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से, इसे नौ मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और कई लाइक्स मिले हैं. कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "मैंने अब तक जो देखा सबसे कमाल का यूट्यूब वीडियो है ये. दूसरे ने लिखा, "यह अब तक का सबसे डिस्टॉपियन एप्पल प्रोडक्ट होगा." तीसरे ने लिखा, "बाहर घूमने की कल्पना करें,और आप एक आदमी को डायस्टोपियन फ्यूचरिस्टिक हेडसेट के साथ कुर्सी पर बैठे हुए और गहरी खाई में गिनते हुए देखते हैं, मैं डर जाऊंगा." चौथे ने लिखा, "यार, उस अंत ने मुझे वास्तव में एहसास कराया कि यह मानवता का भविष्य था. मैं स्तब्ध हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं