फेसबुक की पोस्ट खोलती है आपके कई राज...
लंदन:
आपका फेसबुक पेज आपके बारे में बहुत कुछ कहता है, यह कहना है लंदन की ब्रूनेल यूनिवर्सिटी में हुई एक स्टडी का। स्टडी का कहना है कि जो लोग अपनी रिलेशनशिप को लेकर अपने फेसबुक पेज पर रेग्युलर पोस्ट करते हैं, वे असुरक्षा की भावना से भरे होते हैं।
...तो अपनी असुरक्षाओं से बचने की कोशिश करते हैं आप
इस स्टडी के मुताबिक, रिश्ते को लेकर अपनी असुरक्षा से बचने के लिए लोग अधिकाधिक अटेंशन चाहते हैं। वे दूसरों से अप्रूवल भी चाहते हैं। अपनी असुरक्षा की भावना से बचने के लिए वे खुद को किसी तरह डिस्ट्रेक्ट करना चाहते हैं।
यदि जिम और हेल्थ आदि से जुड़ी बात करते हैं तो...
दूसरी ओर, जो लोग अपने हेल्दी लाइफस्टाइल, जिम के सेशन्स के बारे में पोस्ट करते हैं वे अहंकारी होते हैं। वे लोगों से अपने अहम की तुष्टि के लिए इन पोस्ट्स पर लाइक्स और कमेंट्स चाहते हैं।
किन्हीं खास टॉपिक्स पर बात क्यों करते हैं लोग...
ब्रूनेल में मनोविज्ञान की लेक्चरर तारा मार्शल के मुताबिक, यह समझना जरूरी है कि लोग क्यों किन्हीं खास टॉपिक्स पर फेसबुक पर बात करते हैं और उनके अलग अलग तरह के अपडेट्स को अलग अलग तरह के लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं। जिन लोगों को ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं, वे खुद को समाज में स्वीकार्य और जिन्हें कम मिलते हैं वे समाज में खुद बहिष्कृत महसूस करते हैं.
समझें दोस्त का मनोविज्ञान
मार्शल ने यह भी कहा कि कई बार यह होता है कि फेसबुक के दोस्त लोगों के अहंकार सा दिखाते पोस्ट्स को नापसंद करें लेकिन वे नम्रतावश उन पोस्ट्स पर लाइक क्लिक करे दें। स्टडी ने अंत में कहा कि किसी के अपडेट उसके दोस्तों द्वारा किस नजर से देखें जाते हैं, इस बारे में समझ विकसित होने से लोगों को यह पता चल सकता है कि उनके दोस्तों को उनकी किन पोस्ट को पढ़कर चिढ़न हुई।
...तो अपनी असुरक्षाओं से बचने की कोशिश करते हैं आप
इस स्टडी के मुताबिक, रिश्ते को लेकर अपनी असुरक्षा से बचने के लिए लोग अधिकाधिक अटेंशन चाहते हैं। वे दूसरों से अप्रूवल भी चाहते हैं। अपनी असुरक्षा की भावना से बचने के लिए वे खुद को किसी तरह डिस्ट्रेक्ट करना चाहते हैं।
यदि जिम और हेल्थ आदि से जुड़ी बात करते हैं तो...
दूसरी ओर, जो लोग अपने हेल्दी लाइफस्टाइल, जिम के सेशन्स के बारे में पोस्ट करते हैं वे अहंकारी होते हैं। वे लोगों से अपने अहम की तुष्टि के लिए इन पोस्ट्स पर लाइक्स और कमेंट्स चाहते हैं।
किन्हीं खास टॉपिक्स पर बात क्यों करते हैं लोग...
ब्रूनेल में मनोविज्ञान की लेक्चरर तारा मार्शल के मुताबिक, यह समझना जरूरी है कि लोग क्यों किन्हीं खास टॉपिक्स पर फेसबुक पर बात करते हैं और उनके अलग अलग तरह के अपडेट्स को अलग अलग तरह के लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं। जिन लोगों को ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं, वे खुद को समाज में स्वीकार्य और जिन्हें कम मिलते हैं वे समाज में खुद बहिष्कृत महसूस करते हैं.
समझें दोस्त का मनोविज्ञान
मार्शल ने यह भी कहा कि कई बार यह होता है कि फेसबुक के दोस्त लोगों के अहंकार सा दिखाते पोस्ट्स को नापसंद करें लेकिन वे नम्रतावश उन पोस्ट्स पर लाइक क्लिक करे दें। स्टडी ने अंत में कहा कि किसी के अपडेट उसके दोस्तों द्वारा किस नजर से देखें जाते हैं, इस बारे में समझ विकसित होने से लोगों को यह पता चल सकता है कि उनके दोस्तों को उनकी किन पोस्ट को पढ़कर चिढ़न हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फेसबुक, सोशल नेटवर्किंग साइट, ब्रूनेल यूनिवर्सिटी स्टडी, शोध, Facebook, Social Networking Site, Brunel University, Study, Relationship, रिलेशनशिप