Nike का नया एड (Nike ad) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी धूम मचा रहा है. शेयर होने के कुछ देर बाद ही यह वीडियो वायरल (Viral Video) होने लगा जिसका नतीजा यह है कि इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. नाइक ने इस एड के जरिए एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. सिर्फ इतना ही नहीं उसने अपने ही पुराने एड का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हमेशा अलग तरह की एड करने वाले नाइक ब्रांड का नया एड 'यू कांट स्टॉप अस' को क्रिएटीव एजेंसी विडेन + केनेडी पोर्टलैंड ने बनाया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसे वायरल भी कर रहे हैं.
'You can't Stop Us' विज्ञापन का वीडियो एक तरह का संदेश है. वीडियो को जरिए यह कहने की कोशिश की जारी है कि चाहे कुछ भी हो जाए आप हमें रोक नहीं सकते. जैसा कि आपको पता है कोरोनावायरस महामारी के कारण कई खेलों को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस 1 मिनट 30 सेकेंड के वीडियो में लेब्रोन जेम्स, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, सेरेना विलियम्स, कॉलिन कैपरनिक और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की झलक भी देखने को मिलती है.
यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. खासकर इस वीडियो में जिस तरह से गाते हुए लोगों के बीच एक आशा और धैर्य रखने का संदेश शेयर किया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम. इस वीडियो में गाया जा रहा है- चाहे कितना भी बुरा हो जाए, हम हमेशा मजबूत होकर लौटेंगे. इस पॉवरफुल वीडियो में अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी मेगन रापिनो की आवाज ने वीडियो की खूबसूरती में चार चांद लगा दिये हैं. इस एड में एथलीटों के 36 जोड़े शामिल किये गए हैं. नाइक की टीम ने इस एड को बनाने के लिए आश्चर्यजनक रूप से काम किया है सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने 4,000 टुकड़ों के फुटेज के माध्यम से इस वीडियो को पूरा किया है. सिर्फ ट्विटर पर इस वीडियो को एक दिन के अंदर 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Nothing can stop what we can do together. You can't stop sport. Because #YouCantStopUs.
— Nike (@Nike) July 30, 2020
Join Us | https://t.co/fQUWzDVH3q pic.twitter.com/YAig7FIL6G
खेल हमें एकजुट करता है. हमें मजबूत करता है, हमें आगे धकेलता रहता है. कोई बात नहीं परिस्थति चाहे जो भी, हम हमेशा एक साथ मजबूत होकर लौटेंगे, "कपड़े और फुटवियर कंपनी नाइक ने YouTube पर एड जारी करते हुए लिखा." आप खेल को रोक नहीं सकते. क्योंकि आप हमें रोक नहीं सकते.” आपको बता दें कि ट्विटर पर इस वीडियो को 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है वहीं YouTube पर इस वीडियो को 70 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही इस वीडियो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया यूजर इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
I kneel before the folks who put this together for @nike pic.twitter.com/1PC7PULKXS
— Bradley P. Moss (@BradMossEsq) July 30, 2020
can we talk about the editing in this Nike commercial holy crap pic.twitter.com/VuWj6u5PaW
— Spencer Althouse (@SpencerAlthouse) July 30, 2020
Entire books could be written about this 4 second clip from the new nike ad pic.twitter.com/dIadAMlfde
— Brendan Fraser Crane (@bf_crane) July 30, 2020
Some ads are simply art. This thing will win awards. The editing this thing took is unreal. Well done @Nike. https://t.co/Dqngc5rSfT
— Bizarre Lazar (@BizarreLazar) July 31, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं