विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2012

ज़ीरो नंबर पर भी इजीनियरिंग में मिल सकता है एडमिशन

नई दिल्ली: उत्तर भारत के इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों में जहां सीटों को लेकर मारामारी है वहीं आंध्र प्रदेश में ज़ीरो नंबर पाने वाले छात्रों को भी इंजीनियरिंग में दाखिला मिल रहा है।

अगर अनुसूचित जाति या जनजाति का कोई कैंडिडेट का एंट्रेंस में ज़ीरो नंबर होता है और उसे चालीस फीसदी नंबर क्लास 12 में मिले हों तो वह कॉलेज में दाखिले का हकदार होगा।

इसी तरह, सामान्य वर्ग में 25 फ़ीसदी नंबर प्रवेश परीक्षा में और 45 फ़ीसदी नंबर 12वीं कक्षा में हों तो उस छात्र को दाखिला मिल जाएगा।

आंध्र प्रदेश में इंजीनियरिंग की तीन लाख सीटें हैं खास बात यह है कि करीब डेढ़ लाख सीट हर साल खाली जा रही है। 1994 में आंध्र प्रदेश में करीब 32 कॉलेज थे जिसमें दस हज़ार सीटें थी जो बढ़कर 720 कॉलेज में 3.39 लाख सीट हो गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ज़ीरो नंबर, इंजीनियरिंग, Engineering, एडमिशन, Admission