
WWE स्टार जॉन सीना ने ऑस्ट्रेलिया में खेला क्रिकेट.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
WWE स्टार जॉन सीना ने ऑस्ट्रेलिया में खेला क्रिकेट.
क्रिकेटर शेन वॉटसन ने सिखाया क्रिकेट.
जॉन सीना की अगली फिल्म 'Ferdinand' आ रही है.
पढ़ें- रेसलर का खुलासा: 'अब तक बना चुका हूं 10 हजार महिलाओं से संबंध' जानिए और क्या बोला...

पढ़ें- विराट कोहली का फैन हुआ WWE का ये रेसलर, इस वजह से सीखना चाहता है क्रिकेट
शेट वॉटसन के साथ खेला क्रिकेट
16 बार के WWE चैम्पियन जॉन सीना ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलते नजर आए. वो सिडनी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन के साथ नजर आए. बता दें, सीना को क्रिकेट की बिलकुल भी जानकारी नहीं है. वॉटसन ने उनको क्रिकेट खेलने के कुछ टिप्स दिए. जिसके बाद सीना बल्ला उठा लिया. उन्होंने बेसबॉल की तरह बल्ला पकड़ा और खेलने लगे फिर उन्होंने बॉलिंग भी सीखी. भले ही वो कोई बड़ा शॉट न लगा पाए हों. लेकिन फैन्स के बीच आकर उन्होंने खूब एन्जॉय किया.
यहां क्लिक कर देखें जॉन सीना का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो
पढ़ें- WWE में जगह पाने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनीं कविता देवी
आए हैं फिल्म प्रमोशन करने
जॉन सीना की अगली फिल्म 'Ferdinand' आ रही है. वो हर जगह जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. वो ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो क्रिकेट में भी हाथ अजमा लिया. सीना पहले भी कई हॉलीवुड फिल्म कर चुके हैं जो हिट साबित हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं