विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2017

VIDEO: रिंग छोड़कर क्रिकेट के मैदान पर उतरे WWE स्टार जॉन सीना, देखें फिर क्या हुआ

16 बार के WWE चैम्पियन जॉन सीना ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलते नजर आए. वो सिडनी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन के साथ नजर आए.

VIDEO: रिंग छोड़कर क्रिकेट के मैदान पर उतरे WWE स्टार जॉन सीना, देखें फिर क्या हुआ
WWE स्टार जॉन सीना ने ऑस्ट्रेलिया में खेला क्रिकेट.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
WWE स्टार जॉन सीना ने ऑस्ट्रेलिया में खेला क्रिकेट.
क्रिकेटर शेन वॉटसन ने सिखाया क्रिकेट.
जॉन सीना की अगली फिल्म 'Ferdinand' आ रही है.
नई दिल्ली: WWE में आपने जॉन सीना को लड़ाई करते देखा होगा. देखा जाए तो भारत में जॉन सीना की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनकी पर्सनेलिटी का हर कोई कायल है. हर तरह से जॉन फैन्स से जुड़ते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने रिंग छोड़कर क्रिकेट की पिच पर हाथ आजमाए. जानकर आपको भी हैरानी होगी. लेकिन ये सच है, जॉन सीना ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो उन्होंने भी बल्ला उठा लिया और शॉट मारते देखे गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फैन्स भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. CRICINFO ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. 

पढ़ें- रेसलर का खुलासा: 'अब तक बना चुका हूं 10 हजार महिलाओं से संबंध' जानिए और क्या बोला...
 
john cena

पढ़ें- विराट कोहली का फैन हुआ WWE का ये रेसलर, इस वजह से सीखना चाहता है क्रिकेट

शेट वॉटसन के साथ खेला क्रिकेट
16 बार के WWE चैम्पियन जॉन सीना ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलते नजर आए. वो सिडनी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन के साथ नजर आए. बता दें, सीना को क्रिकेट की बिलकुल भी जानकारी नहीं है. वॉटसन ने उनको क्रिकेट खेलने के कुछ टिप्स दिए. जिसके बाद सीना बल्ला उठा लिया. उन्होंने बेसबॉल की तरह बल्ला पकड़ा और खेलने लगे फिर उन्होंने बॉलिंग भी सीखी. भले ही वो कोई बड़ा शॉट न लगा पाए हों. लेकिन फैन्स के बीच आकर उन्होंने खूब एन्जॉय किया.

यहां क्लिक कर देखें जॉन सीना का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो

पढ़ें- WWE में जगह पाने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनीं कविता देवी

आए हैं फिल्म प्रमोशन करने
जॉन सीना की अगली फिल्म 'Ferdinand' आ रही है. वो हर जगह जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. वो ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो क्रिकेट में भी हाथ अजमा लिया. सीना पहले भी कई हॉलीवुड फिल्म कर चुके हैं जो हिट साबित हुई थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: