विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

दुनिया की सबसे लंबी गाय थी यह, पैर में हुए जख्म ने ले ली जान

दुनिया की सबसे लंबी गाय थी यह, पैर में हुए जख्म ने ले ली जान
वाशिंगटन: विश्व की अब तक की सबसे लंबी गाय के पैर में जख्म होने के बाद अमेरिका में मौत हो गई। उसकी लम्बाई छह फुट दो इंच से ज्यादा थी।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बताया कि उसने इस साल के शुरू में इलिनोइस में ओरांगेविल में ब्लूजम नामक इस गाय के मालिक के घर का दौरा किया और पाया कि गाय की लंबाई 74.8 इंच थी।

गाय की उम्र 13 साल थी और वह पांव में हुए एक असाध्य जख्म के कारण पिछले माह मर गई। गिनीज वर्ल्ड बुक ने उसके बाद खोज जारी रखी और पाया कि ब्लूजम अब तक की सबसे लंबी गाय के खिताब की हकदार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाय, सबसे लंबी गाय, ओरांगेविल, गिनीज रिकॉर्ड, World's Tallest Cow, Holstein, Orangeville, Guiness World Records
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com