इंडोनेशिया में पुरातत्वविदों ने गुफा में उकेरे गए दुनिया के सबसे पुराने चित्र (World's oldest painting) का पता लगाया है. इसके अनुसार इंडोनेशिया (Indonesia) के एक द्वीप पर गुफा के भीतर 45,500 साल पहले जंगली सूअर (wild pig) की पेंटिंग की जानकारी मिली है. इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी द्वीप में गुफा में पेंटिंग का पता लगाया गया. शोध पत्रिका ‘साइंस एडवांसेस' (Science Advances) में इस बारे में अध्ययन प्रकाशित किया गया है. इस क्षेत्र में इंसानों की मौजूदगी के शुरुआती पुरातात्विक प्रमाणों का भी इसमें उल्लेख किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया में ग्रिफिट यूनिवर्सिटी (Australia's Griffith University) के प्रोफेसर एडम ब्रूम (Adam Brumm) ने बताया, ‘‘सुलावेसी (Sulawesi) की लेंग टेडोंगगने गुफा (Leang Tedongnge cave) में मिली पेंटिंग दुनिया में गुफा कलाकृति का सबसे पुराना नमूना है.'' उन्होंने कहा, ‘‘यह गुफा एक घाटी में है जो कि बाहर से चूना-पत्थर की चट्टानों के कारण बंद हो गया था और शुष्क मौसम में सुराख बनने से वहां जाने का एक संकरा रास्ता बना.'' उन्होंने कहा, कि इस घाटी में रहने वाले बगिस समुदाय ने दावा किया कि वे पहले कभी गुफा की तरफ नहीं गए थे.
अध्ययनकर्ताओं ने कहा, कि सुलावेसी में सूअर की बड़ी सी कलाकृति कम से कम 45,500 साल पुरानी है. इससे पहले 43,900 साल पहले की पेंटिंग खोज निकाली गयी थी. इंडोनेशिया के एक पुरातत्वविद और ग्रिफिट यूनिवर्सिटी के शोधार्थी बसारन बुरहान (Basran Burhan) ने बताया, कि हजारों साल पहले ही सूअर की यह प्रजाति खत्म हो गयी. उन्होंने कहा, ‘‘द्वीप पर हिम युग की चट्टानों पर इस तरह के सूअरों का चित्रण किया जाता था.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं