विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

कैसे और किसे आया था पहली बार एटीएम का आइडिया, 50 साल का हुआ दुनिया का पहला एटीएम, सोने में ढला...

लंदन के एनफील्ड में लगाई गई दुनिया की पहली एटीएम मशीन से सबसे पहले ब्रिटिश अभिनेता रेग वर्णय ने पैसों की निकासी की थी.

कैसे और किसे आया था पहली बार एटीएम का आइडिया, 50 साल का हुआ दुनिया का पहला एटीएम, सोने में ढला...
हम सभी अपना जन्मदिन मनाते हैं. सबके लिए अपना बर्थडे होता है एक स्पेशल डे. कुछ बर्थडे तो होते हैं बहुत ही खास, जिनमें हमें मिलते हैं कुछ यादगार तोहफे. कुछ ऐसा ही हुआ है दुनिया की पहली एटीएम मशीन के साथ भी. जी हां, दुनिया की इस पहली एटीएम मशीन ने हाल ही में मनाया है अपना 50वां बर्थडे. साल पहले 27 जून 1967 में दुनिया की पहली एटीएम मशीन लंदन के एन्फ़ील्ड में बार्क्लेज़ बैंक की शाखा में स्थापित की गई थी. इस मशीन के 50वें जन्मदिन के मौके पर बैंक ने इसे सोने का एटीएम बना दिया है...
 
2017 06 27t105440z

खबरों के अनुसार दुनिया का पहला एटीएम बनाने का विचार जॉन शेफर्ड बैरन की सोच का नतीजा था. और यह विचार उनके मन में तब आया, जब एक बार बहुत जरूरी काम से उन्हें पैसे निकालने थे, लेकिन बैंक बंद होने के चलते वे ऐसा नहीं कर पाए थे. 
 
2017 06 27t105440z


अपने एक साक्षात्कार में बैरन ने बताया था कि एक चॉकलेट बार डिस्पेंसर को देखकर ही उनके दिमाग में एटीएम का विचार आया. बैरन साल 1925 में भारत के शिलांग में पैदा हुए थे.
 
2017 06 27t105440z

बैरन के विचार के अनुसार जापान में 1966 में पहली मशीन बनी. लेकिन यह असल में एटीएम नहीं बन पाई. इसे एक कंप्यूटर लोन मशीन कहा जा सकता है, क्योंकि यह कार्ड के इस्तेमाल से लोन देती थी. इसके बाद बार्कलेज बैंक ने लोगों को पिन या खास चैक से पैसे नकद देने वाली पहली एटीएम मशीन बनाई. 
 
2017 06 27t105440z


लंदन के एनफील्ड में लगाई गई दुनिया की पहली एटीएम मशीन से सबसे पहले ब्रिटिश अभिनेता रेग वर्णय ने पैसों की निकासी की थी. इस मशीन में एक खास चेक का इस्तेमाल किया जाता था, जिसका मिलान पिन नंबर के तौर पर इस्तेमाल किया गया. आज यह मशीन काफी बदल चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com