प्रकृति में मौजूद हर एक जीव अपनी काबिलियत और खूबी की वजह से अन्य जीवों से अलग दिखाई देता है. हाल ही में एक ऐसे ही जीव का वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. इस पक्षी का नाम है स्टैंडर्ड-विंग्ड नाइटजर (Standard-Winged Nightjar), जिसे दुनिया का सबसे अनोखा पक्षी (Bird) माना जाता है. इसके पीछे की वजह है इसके अनोखे पंख. वीडियो में देखिए इस पक्षी (Ajab Gajab Bird) के पंखों की खासियत.
यहां देखें वीडियो
This nightjar video by Dermot Breen 🔥 pic.twitter.com/FCztfWAgIC
— Sunlit Rain (@Earthlings10m) December 23, 2023
कभी देखा है ऐसा अनोखा पक्षी (Standard-Winged Nightjar Viral Video)
animalia.bio की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक रात्रिचर पक्षी है, जो उल्लू की तरह दिन में सोता है. स्टैंडर्ड-विंग्ड नाइटजर पक्षी पंतगे और भृंग जैसे कीड़ों को खाना पसंद करता है. इस पक्षी के पास दो ऐसे अनोखे बड़े पंख होते हैं, जो इसे अन्य पक्षियों से अलग बनाते हैं. जब ये पक्षी उड़ते हैं, तो हवा में अपने पंखों को लंबवत खड़े कर लेते हैं, इस दौरान इनके पंखों की खूबसूरती देखने लायक होती है. इस पक्षी की हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि, ये घोंसला नहीं बनाते, बल्कि जमीन पर अपने अंडे देते हैं. स्टैंडर्ड-विंग्ड नाइटजर पक्षी का साइंटिफिक नाम कैप्रिमुलगस लॉन्गिपेनिस (Caprimulgus Longipennis) है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.
The male standard winged night jar is a nocturnal #birdspecies that possesses unique beautiful wing ornaments , the males use these extensions to attract the female birds during the breeding seasons.
— Love Uganda Safaris (@LoveUgSafaris) August 26, 2020
# https://t.co/miGA2DVMYr pic.twitter.com/66TVw329F7
स्टैंडर्ड-विंग्ड नाइटजर पक्षी की खूबी (Standard-Winged Nightjar Facts)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस अनोखे पक्षी के वीडियो को @Earthlings10m नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें पक्षी के बड़े-बड़े पंखों को हवा में लहराते हुए देखा जा सकता है. महज 15 सेकंड के इस वीडियो में पक्षी के उड़ने का तरीका आपको भी हैरान कर देगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि, छोटे पंखों के साथ-साथ इनके दो बड़े-बड़े पंख भी हैं. यही वजह है कि इस पक्षी के वीडियो को इतना देखा और पसंद किया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये पक्षी जंगलों और खुले मैदानों में दिखाई देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं