इंडोनेशिया (Indonesia) के आर्या परमाना (Arya Parmana) को 193 किलोग्राम वजन के साथ दुनिया के सबसे मोटे लड़के के तौर पर जाना जाता था, जिसके बाद उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आर्या परमाना पहले के मुकाबले काफी पलते नजर आ रहे हैं और जिम में वर्कआउट करते हुए दिख रहे हैं. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्या परमाना की तस्वीर और वीडियो को अदे राय ने शेयर किया है. इन तस्वीरों और वीडियो में आर्या की 2016 से लेकर अबतक की जर्नी को दिखाया गया है.
2016 में आर्या 10 वर्ष का था, जब उसने वजन घटाने का अपना सफर शुरू किया था. इसके बाद उसकी अब की तस्वीर है, जिसमें वह पहले के मुकाबले काफी पतला नजर आ रहा है. इस पर आर्या के पिता ने कहा, बैरिएट्रिक सर्जरी, डाइट और नियमित व्यायाम से आर्या का वजन कम हुआ है. आर्या की एक सर्जरी हो गई है और उसके शरीर से एक्सट्रा लटकती त्वचा को हटाने के लिए कम-से-कम 2 और सर्जरी होगी. आर्या से ट्रेनर अदे की मुलाकात 2016 में हुई थी. अदे ने बताया कि जब वह पहली बार आर्या के माता-पिता से मिला तो उसने उनसे बच्चे की दिनचर्या के बारे में पूछा और उसे संतुलित आहार देने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने आर्या को लगातार प्रोत्साहित किया.
शुरुआत में आर्या आसान एक्सरसाइज करता था. इनमें उठक-बैठक और पंचिंग बैग में पंच करना शामिल था. इसके बाद उसने धीरे-धीरे वेटलिफ्टिंग शुरू की. हालांकि, शुरुआत में उसे ये सब काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
आर्या के माता-पिता के मुताबिक, जन्म के वक्त उसका वजन साढ़े तीन किलोग्राम ही था लेकिन साल 2014 में स्थिति हाथ से निकलने लगी. उस वक्त आर्या 8 साल का था और अचानक उसका वजन काफी बढ़ने लगा था. इस वजह से उसका वजन 2 साल के अंदर 88 किलोग्राम बढ़ गया था और उसे दुनिया का सबसे मोटा लड़का कहा जाने लगा था. आर्या के माता-पिता ने आगे बताया कि इसके बाद हम उसका वजन घटाने के प्रयासों में जुट गए और अब आर्या का वजन पहले के मुकाबले काफी कम हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं