विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2017

सेक्स वर्कर्स नहीं इन लोगों को होता है सबसे ज्यादा AIDS, जानिए

वर्ल्ड एड्स डे हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है. जागरुकता के लिए एड्स डे मनाया जाता है. एड्स HIV संक्रमण की वजह से फैलता है.

सेक्स वर्कर्स नहीं इन लोगों को होता है सबसे ज्यादा AIDS, जानिए
वर्ल्ड एड्स डे हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है. जागरुकता के लिए एड्स डे मनाया जाता है.
नई दिल्ली: वर्ल्ड एड्स डे हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है. जागरुकता के लिए एड्स डे मनाया जाता है. एड्स HIV संक्रमण की वजह से फैलता है. एड्स एक ऐसी बीमारी जो कभी लाइलाज मानी जाती थी. लेकिन मेडिकल साइंस ने इसका भी उपचार ढूंढ निकाला है. लेकिन ये बीमारी अभी भी बहुत खतरनाक है. क्योंकि इसकी दवा बहुत कम लोगों तक पहुंच पाती हैं. 1981 से 2012 तक एड्स के कारण दुनिया भर में लगभग 36 मिलियन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. एड्स डे के मौके पर हम आपको देने जा रहे हैं ऐसी जानकारी जो बहुत कम लोग जानते हैं. आइए जानते हैं सबसे ज्यादा एड्स के शिकार कौन लोग होते हैं. 

पढ़ें- कैंसर का इलाज करवा रही थी बच्ची, HIV+ खून चढ़ा और हो गई इस जानलेवा वायरस की शिकार...
 
world aids day

ट्रांसजेंडर्स हुए सबसे ज्यादा AIDS के शिकार
worldbank.org के मुताबिक, 2012 के सर्वे में 2.61 प्रतिशत महिला सेक्स वर्कर्स को एड्स हुआ, वहीं पुरुष के साथ सेक्स करने वाले 5.01 प्रतिशत पुरुषों को एड्स हुआ. 5.91 प्रतिशत नशीली दवाओं के इंजेक्शन लगाने वालों को और सबसे ज्यादा 18.80 प्रतिशत ट्रांसजेंडर्स को एड्स हुआ.

पढ़ें- मिजोरम में 1990 से अब तक एचआईवी एड्स से 1,300 लोगों की मौत

HIV पॉजिटिव होना जरूरी नहीं एड्स है
एचआईवी पॉजिटिव होने का मतलब लोग एड्स समझते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. जो एचआईवी पोजिटिव हैं उन्हें एड्स नहीं हुआ है. HIV (ह्यूमन इम्यूनो डिफिशिएंसी वायरस) ऐसा वायरस है जिसकी वजह से एड्स होता है. जिस इंसान में इस वायरस की मौजूदगी होती है, उसे एचआईवी पॉजिटिव कहते हैं.

पढ़ें- बदलती यौन अभिरुचियां खतरनाक, समलैंगिक संबंधों से बढ़ सकता है एड्स का फैलाव

ये वायरस शरीर में आने पर कमजोरी आने लगती है और कई बीमारियां होने लगती हैं. 8-10 सालों में बीमारियों के लक्ष्ण साफ दिखने लगते हैं. ऐसे में एड्स होने की स्थिति पैदा होती है. HIV पोजिटिव होना और एड्स अपने आप में बीमारी नहीं है. HIV पोजिटिव होने की वजह से शरीर कमजोर हो जाता है और बीमारी से लड़ने लायक नहीं होता. जिसकी वजह से कई बीमारियां लग जाती हैं.
 
aids

इन वजहों से होता है एड्स
* अनसेफ सेक्स (बिना कनडोम के) करने से. 
* संक्रमित खून चढ़ाने से.
* HIV पॉजिटिव महिला के बच्चे में.
* एक बार इस्तेमाल की जानी वाली सुई को दूसरी बार यूज करने से.
* इन्फेक्टेड ब्लेड यूज करने से.

देखें वीडियो: एचआईवी दवाओं तक पहुंच, एक लंबा सफर

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com