विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2021

महिलाओं ने आंखों पर पट्टी लगाकर की तलवारबाज़ी, लोगों ने कहा- ये तो लक्ष्मीबाई हैं

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं, जो जिन्हें देखकर हम बेहद ख़ुश होते हैं, वहीं कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं, जो ज़रा हटके होते हैं. अभी हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

महिलाओं ने आंखों पर पट्टी लगाकर की तलवारबाज़ी, लोगों ने कहा- ये तो लक्ष्मीबाई हैं
महिलाओं ने आंख पर पट्टी बांध किया तलवारबाजी का प्रदर्शन.

सोशल मीडिया (Social Media)  पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होते ही रहते हैं. कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं, जो जिन्हें देखकर हम बेहद ख़ुश होते हैं, वहीं कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं, जो ज़रा हटके (Zara Hatke) होते हैं. अभी हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एक महिला आंखों पर पट्टी लगा कर तलवारबीज़ कर रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग तारीफ़ कर रहे हैं.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अकेले तलवारबाज़ी कर रही है. वीडियो की सबसे ख़ास बात ये है कि महिला अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर ये करतब दिखा रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. 

वीडियो देखें- अफवाह बनाम हकीकत: 100 करोड़ टीके के बाद जानिए कितनी होगी इम्‍युनिटी

इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफ़िशियल अकाउंट पर शेयर किया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी कला से सबको लुभा रही है. इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं.

वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो रानी लक्ष्मीबाई लग रही हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ये वाकई में बेहद ख़ास है, महिलाओं को मज़बूत रहना ज़रूरी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com