
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महाराष्ट्र में एक महिला को सिर्फ हिंदी बोलने की वजह से अपमानित किया जा रहा है. इस घटना ने ना सिर्फ सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, बल्कि भाषा को लेकर एक बार फिर भावनाएं भड़क उठी हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, जो मराठी बोलता है, एक महिला को सार्वजनिक स्थान पर इस बात के लिए टोकता है कि वह हिंदी क्यों बोल रही है. वह आदमी महिला से कहता है, 'ये महाराष्ट्र है, यहां मराठी बोलो.' महिला शांत रहने की कोशिश करती है, लेकिन वह शख्स लगातार उस पर मराठी में बोलने का दबाव डालता है. महिला कहती है कि वह हिंदी में सहज है और वही भाषा उसकी प्राथमिकता है.
यहां देखें वीडियो
It's good to learn native language but local people behaving like a mob and forcing outsiders to speak local language is just gundagiri.
— Ashish Gupta (@AshishGupta325) May 13, 2025
I personally faced this issue when I started in Pune. Happened to learn Marathi in next couple of years though.
pic.twitter.com/88ej29QEYm
मराठी नहीं बोलने पर लड़की को किया परेशान (Viral video language controversy Maharashtra)
वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर दो धड़े बन गए. एक पक्ष इसे मराठी अस्मिता से जोड़कर सही ठहरा रहा है, जबकि दूसरा इसे खुलेआम भाषाई भेदभाव बता रहा है. कई लोगों ने कहा कि भारत एक बहुभाषी देश है और हिंदी देश की राजभाषा है, ऐसे में किसी को भी किसी दूसरी भाषा में बोलने से रोकना असंवैधानिक है. कुछ यूज़र्स ने व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि स्थानीय भाषा का सम्मान करना ज़रूरी है, खासकर उस राज्य में जहां वह बोली जाती है.
मराठी में बोल, वरना पैसे नहीं मिलेंगे...(Marathi pride vs Hindi speaking)
हाल ही में मुंबई से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक कपल पिज्जा डिलीवरी एजेंट से यह कहते हुए दिखाई दिया कि मराठी में बोल, वरना पैसे नहीं मिलेंगे. यह मामला अभी सुर्खियों से बाहर भी नहीं हुआ था कि इंटरनेट पर अब एक लड़की को मराठी में बात नहीं करने के लिए बीच सड़क परेशान करने वाले वीडियो ने नेटिजन्स को विभाजित कर दिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @AshishGupta325 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिस पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं हैं.
ये भी पढ़ें:- गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं