विज्ञापन

'अभी मैं हिंदी में बोलूं?' पैपराजी ने मराठी की जगह हिंदी में बोलने को कहा तो भड़क गईं काजोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह पत्रकार के उनसे हिंदी में कुछ टिप्पणी करने पर वह गुस्सा हो जाती हैं.

'अभी मैं हिंदी में बोलूं?' पैपराजी ने मराठी की जगह हिंदी में बोलने को कहा तो भड़क गईं काजोल
वीडियो में देखें काजोल को क्यों आया गुस्सा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की बेबाक और बेहतरीन एक्ट्रेस काजोल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका गुस्से भरा रिएक्शन है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल हुआ कुछ यूं कि काजोल एक इंटरव्यू के दौरान मराठी में बातचीत कर रही थीं. तभी एक पैपराजी ने उनसे रिक्वेस्ट कर दी कि वो हिंदी में भी कुछ कह दें. बस फिर क्या था, काजोल का मूड खराब हो गया. उन्होंने भड़के हुए अंदाज में कहा- 'अभी हिंदी में भी बोलूं? जिसको समझना है, समझ लेगा!'

काजोल का ये बयान कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने उन्हें घमंडी बता दिया तो किसी ने कहा कि "अगर हिंदी से इतनी परेशानी है तो हिंदी फिल्मों में काम क्यों करती हैं? काजोल के वायरल वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- अगर वो हिंदी का सम्मान नहीं करती और उससे नफरत करती हैं तो अपनी फिल्मों को हिंदी में ट्रांसलेट क्यों करते हैं? दूसरे ने लिखा- वो ये क्यों भूल जाते हैं कि भारतीय सिनेमा और हिंदी फिल्मों ने ही उन्हें शुरुआत दी है और फिर एक ही भाषा के प्रति पक्षपात क्यों? उन्हें नॉन हिंदी फिल्में करनी चाहिए थीं, जिन्हें समझना और देखना होता है, वो फिल्म देख लेते.

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल की हाल ही में फिल्म सरजमीन रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com