विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2015

Whatsapp पर सउदी पुरुष की बेइज्जती करने वाली महिला को 70 कोड़े मारने की सजा

Whatsapp पर सउदी पुरुष की बेइज्जती करने वाली महिला को 70 कोड़े मारने की सजा
जेद्दा (सउदी अरब ):

Whatsapp पर सउदी अरब के एक पुरूष का अपमान करने वाली 32 वर्षीय महिला को 70 कोड़े मारने और 5,332 डॉलर जुर्माने की सजा सुनायी गयी है। 'ओकेज़' अखबार की खबर के मुताबिक, पूर्वी सउदी अरब की फौजदारी अदालत ने एक महिला को Whatsapp
के माध्यम से शिकायत करने वाले की छवि खराब करने का दोषी पाया।

अदालत ने महिला को 70 कोड़े मारे जाने और 20,000 सउदी रियाद आर्थिक दंड की सजा सुनायी। इस मामले में महिला की नागरिकता का पता नहीं है। 'गल्फ न्यूज़' की खबर के अनुसार, महिला ने माना की उसने व्यक्ति का अपमान किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्हाट्सअप, सउदी अरब, पुरुष की बेइज्जती, WhatsApp, Saudi Arab, व्‍हाट्सऐप