विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2021

महिला ने बॉस को ऑफिस में सरेआम दी गालियां, फिर भी कंपनी को देना होगा लाखों का मुआवजा

ऑस्ट्रेलिया (Australia) से एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी क्योंकि उसने अपने बॉस (Boss) को अपशब्द बोल दिए थे. लेकिन इसके बाद भी महिला को मुआवजा देने को आदेश सुनाया गया.

महिला ने बॉस को ऑफिस में सरेआम दी गालियां, फिर भी कंपनी को देना होगा लाखों का मुआवजा
बॉस ने मैनेजमेंट के साथ मिलकर महिला को नौकरी से निकाल दिया.
नई दिल्ली:

नौकरी के सहारे बहुत से लोगों की गुजर-बसर होती है. इसलिए हर शख्स ऑफिस में जमकर मेहनत करता है, ताकि वो अपना काम बढ़िया से कर सके. लेकिन कई बार खूब मेहनत करने पर भी लोगों को नौकरी से निकाल दिया जाता है. इन दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) से एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला (Woman) को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी क्योंकि उसने अपने बॉस को अपशब्द बोल दिए थे. लेकिन इसके बाद भी महिला को मुआवजा देने को आदेश सुनाया गया.

एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, 56 वर्षीय इस महिला ने पूरे ऑफिस (Office) के सामने बॉस को काफी अपशब्द कहे थे. जिसके बाद बॉस ने मैनेजमेंट के साथ मिलकर कदम उठाया और महिला को नौकरी (Job) से निकाल दिया. मगर महिला अपनी नौकरी चली जाने पर काफी गुस्साई. इसलिए महिला भी स्थानीय कोर्ट (Court) में पहुंच गई. जहां महिला और कंपनी की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ कई सारे साक्ष्य प्रस्तुत किए गए.

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह पाया गया कि वास्तव में महिला ने बॉस (Boss) को अपशब्द कहे थे. यहां तक कि महिला अपने साथ काम कर रहे कर्मचारियों के साथ भी गलत तरीके से पेश आती थी. इसी के साथ कोर्ट में महिला ने भी अपने तर्क भी रखे. जिस पर कोर्ट ने कंपनी से कहा कि एक गलती आपने भी कर दी है. दरअसल महिला को बिना किसी नोटिस दिए बिना कंपनी से निकाल दिया जाना उसके लिए एक व्यक्तिगत, पेशेवर और वित्तीय आपदा थी.

ये भी पढ़ें: पटाखे फोड़ने की वजह से दूल्हे की बग्गी में लगी आग, बड़ी मुश्किल से बची जान

ऐसे में उसके खिलाफ आरोपों के बावजूद भी वह मौजूद स्थिति में भी मुआवजे की हकदार थी. महिला को बिना किसी नोटिस (Notice) के नौकरी से निकाल देना कंपनी को काफी भारी पड़ा. जिस वजह से कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि महिला को छह हजार डॉलर का मुआवजा दिया जाए जो उसके चार सप्ताह के वेतन पर आधारित है. अब महिला को दूसरी जगह काम खोजने के लिए कहा गया है. लेकिन ये मामला अब दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com