होटल में कई बार लापरवाही की ख़बर जानने को मिलती है. कभी छिपकली मिल जाती है तो कभी मक्खी. कई बार देखा जाता है कि रेस्टोरेंट वाले बासी भोजन भी दे हेते हैं. अगर हमें तेज़ भूख लगती है तो हम फास्ट फूड पर ज़्यादा ध्यान देते हैं. फास्ट फूड हमें बहुत जल्दी मिल जाते हैं. मगर हम जो ख़बर आपको बताने वाले हैं, उसे पढ़कर आप (Fast Food) हैरान हो जाएंगे. एक महिला ने फ़ास्ट फूड को लेकर अपना अनुभव साझा (Share) किया है. ये महिला बोलीविया की रहने वाली है. इस महिला ने सुपरमार्केट (Supermarket) से हैम बर्गर (Rotten Finger) लिया. घर ले जाकर उसे गर्म किया, मगर जो हुआ वो बेहद चौंकाने वाला है. दरअसल, जो बर्गर वो खा रही थी, उसमें इंसान की कटी हुई अंगुली मिली. ये देखकर वो परेशान हो गई.
Dailymail की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस महिला का नाम एस्टेफ़नी बेनिटेज़ (Estefany Benitez) है. एस्टेफ़नी जैसे ही बर्गर खाना शुरु किया तभी उसे लगा कि बर्गर में कोई सख्त चीज़ है. एस्टेफ़नी ने बर्गर को देखा तो पाया कि उस बर्गर में एक इंसान की कटी हुई अंगुली है. कंपनी ने बिना देखे ही उसे मार्केट में पैक कर बेच दिया.
जानकारी के मुताबिक, बर्गर बनाते समय एक मज़दूर की दो अंगुलियां कट कई थी. कंपनी ने बिना जांच पड़ताल के ही बर्गर में अंगुली को पैक कर दिया. वर्तमान में अभी सिर्फ एक अंगुली मिली है, दूसरी अंगुली के लिए तलाश जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं