
कहते हैं किस्मत कब किस पर मेहरबान हो जाए कोई नहीं कह सकता है. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी ख़बरें देखने और पढ़ने को मिलती रहती हैं. हमेशा की तरह आज भी इस तरह की एक ख़बर वायरल हो रही है. दरअसल, अमेरिका के कैलिफ़ॉर्निया में एक महिला को 4 कैरट का हीरा मिला है. वो महिला पार्क घूमने गई थी. अचानक से उसे ये हीरा मिल गया.
USA Today की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफ़ॉर्निया की एक महिला को Arkansas State Park में एक 4.38 कैरेट का पीला हीरा मिला.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये दुनिया के चुनींदा पार्क्स में से एक है जहां आम जनता भी हीरों की तलाश कर सकती है. अगर किसी को हीरा मिलता है तो वो अपनी इच्छा से हीरे को रख सकता है या बेच सकता है.

इस महिला का नाम Noreen Wredberg है. उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उनके हाथ इतना बेशक़ीमती हीरा लगा है, उन्होंने पीले रंग के पत्थर को उठा लिया क्योंकि वो कुछ ज़्यादा ही साफ़-सुथरा और चमकीला था. एक आंकड़े के मुताबिक, Noreen को जो हीरा मिला है, उसकी क़ीमत $2500 से $20000 डॉलर के बीच हो सकती है.
USA Today में छपी ख़बर के मुताबिक, Noreen को 1906 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा हीरा मिला है. 1972 में Crater of Diamonds एक स्टेट पार्क बन गया और अब तक यहां 75000 के लगभग हीरे मिल चुके हैं.
देखा जाए तो Arkansas State Parks में इस साल अब तक 258 हीरे मिले हैं. पार्क में घूमने आने वाले लोगों को रोज़ औसतन 1 से 2 हीरे मिल जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं