क्या आपने कभी सांप का सामना किया है? कई लोग तो देखते ही चीख पड़ते हैं. फेसबुक यूजर फातिमा दाऊद का भी ऐसा ही रिएक्शन रहा था, उन्होंने पार्किंग में एक सांप जैसी चीज देखी और उनकी चीखें निकल गईं. 22 सितंबर को दाऊद ने फेसबुक पर ये घटना शेयर की. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक सांप जैसी चीज नजर आ रही थी.
ये भी पढ़ें: आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, वहीं मंत्री जी ने करोड़ों का सरकारी विज्ञापन दिला दिया अपने ही अखबार को...
उन्होंने फोटो डालते हुए लिखा, ''मैं सबसे पहले उस बुजुर्ग महिला से माफी मांगना चाहूंगी, जब मैं चीखी तो वो मेरे पास खड़ी थीं, मेरे चीखने से वो डर गई थीं. मैं बच्चों की तरह चीख रही थी. मुझे लगा कि ये सांप था और वो मेरे करीब आ रहा था. लेकिन ये एक महिला की नकली चोटी थी. अगर किसी की चोटी यहां गुम हुई है तो वो वहां से ले सकती है. चोटी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.''
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में खुला पहला बिजली थाना, पहले ही दिन दर्ज हुए 8 मामले
पोस्ट वायरल होने के बाद लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''मैं अभी भी जोर-जोर से हंस रही हूं.'' वहीं एक यूजर ने लिखा, ''ये अब तक की सबसे मजेदार घटना है. काश मैं भी वहां मौजूद होता.''
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने इमरान खान की धमकी पर दिया बयान, बोले- 'पाकिस्तान को ऐसा नेता चाहिए जो...'
इस पोस्ट को अब तक 2 हजार से ज्यादा शेयर्स, करीब हजार लाइक्स और 100 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं