विज्ञापन

महिला ने आधी से ज्यादा खाली आइसक्रीम फिर कोन से निकली छिपकली की पूंछ, दुकान सील, कंपनी पर 50 हज़ार जुर्माना

एक वीडियो में महिला ने बताया कि उसने अहमदाबाद के मणिनगर इलाके में महालक्ष्मी कॉर्नर की दुकान से अपने और अपने बच्चों के लिए हैवमोर ब्रांड के चार आइसक्रीम कोन खरीदे.

महिला ने आधी से ज्यादा खाली आइसक्रीम फिर कोन से निकली छिपकली की पूंछ, दुकान सील, कंपनी पर 50 हज़ार जुर्माना
महिला को आइसक्रीम कोन के अंदर मिली छिपकली की पूंछ

गुजरात (Gujrat) की एक महिला ने आइसक्रीम (Icecream) के अंदर से मरी हुई छिपकली (Lizard) निकलने का दावा किया है. हाल ही में उसने एक दुकान से आइसक्रीम खरीदी थी और उसमें एक मृत छिपकली के टुकड़े मिले. एक वीडियो में महिला ने बताया कि उसने अहमदाबाद के मणिनगर इलाके में महालक्ष्मी कॉर्नर की दुकान से अपने और अपने बच्चों के लिए 'हैवमोर' (Havmor) ब्रांड के चार आइसक्रीम कोन खरीदे. जब वह आधी आइसक्रीम खा चुकी थी, तो उसे छिपकली का एक हिस्सा मिला - जो उसकी पूंछ जैसा दिख रहा था.

महिला ने बताया कि आइसक्रीम खाने के तुरंत बाद महिला को पेट में तेज दर्द और उल्टी होने लगी. अधिकारियों ने बताया कि उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

महिला ने वीडियो में कहा, "हमने चार कोन खरीदे थे. हमें एक कोन में यह मिला (छिपकली की पूंछ की ओर इशारा करते हुए). मुझे लगातार उल्टी हो रही है. शुक्र है कि मेरे बच्चों ने इसे नहीं खाया. अगर कुछ हुआ, तो हम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे. कृपया कुछ भी खाने से पहले प्रोडक्ट की जांच करें."

लगा 50 हजार का जुर्माना

महिला ने अहमदाबाद नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आइसक्रीम पार्लर महालक्ष्मी कॉर्नर को सील कर दिया गया, क्योंकि उसके पास खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाइसेंस नहीं था. आइसक्रीम ब्रांड हैवमोर पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. खाद्य विभाग के एक अधिकारी डॉ. भाविन जोशी ने कहा, "हमें मीडिया के माध्यम से मणिनगर क्षेत्र में आइसक्रीम कोन में छिपकली मिलने की शिकायत मिली. हमने तुरंत महिला से संपर्क किया और पता चला कि उसने महालक्ष्मी कॉर्नर नामक दुकान से हैवमोर की आइसक्रीम कोन खरीदी थी. हमारी टीम ने दुकान का निरीक्षण किया और पाया कि उसके पास खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाइसेंस नहीं था. हमने तुरंत कार्रवाई की और दुकान को सील कर दिया."

आगे की जांच में पता चला कि आइसक्रीम कोन नरोदा जीआईडीसी फेज 1 में हैवमोर आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में बनाया गया था. अधिकारियों ने कहा कि आइसक्रीम कोन के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और कंपनी को पूरे बैच को बाजार से वापस लेने के लिए सूचित किया गया है.

कंपनी की सफाई

हैवमोर ने एक बयान में कहा, "घटना हमारे ध्यान में लाई गई है और हम फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं. हम संबंधित उपभोक्ता के संपर्क में हैं और मामले की गहन जांच करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हैवमोर में, हम अत्यंत सावधानी बरतते हैं और उत्पाद की गुणवत्ता और सुरक्षा के लिए उच्चतम वैश्विक मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

ये भी पढ़ें: मेरे हाथ कांप रहे हैं... सोकर उठा तो पर्दे हटाते ही होटल के कमरे के बाहर टूरिस्ट को दिखे दो विशाल किंग कोबरा, फिर जो हुआ

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com