विज्ञापन

साड़ी पहनी महिला ने काढ़ा घूंघट, फिर की ऐसी वेटलिफ्टिंग, देख चौंक गए हट्टे-कट्टे मर्द

वायरल हो रहे इस वीडियो में साड़ी पहने घूंघट ओढ़े एक महिला वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन लोग देख चुके हैं.

साड़ी पहनी महिला ने काढ़ा घूंघट, फिर की ऐसी वेटलिफ्टिंग, देख चौंक गए हट्टे-कट्टे मर्द
साड़ी पहनी महिला ने घूंघट काढ़ कर की ऐसी वेटलिफ्टिंग, देख लोग बोले- वो स्त्री है..कुछ भी कर सकती है

Weightlifting In Saree Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भाभी जी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साड़ी पहने घूंघट ओढ़े एक महिला वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही हैं. इस कमाल के वीडियो ने इंटरनेट को हिला कर रख दिया है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. वीडियो देख चुके लोग यह कह रहे हैं कि, घूंघट काढ़े यह महिला कमाल की डेडलिफ्ट कर रही हैं. शायद यही वजह है कि महिला को परफॉर्म करते देख हट्टे-कट्टे मर्द भी हक्के-बक्के रह गए. वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं का तांता लगा हुआ है.

साड़ी पहने घूंघट लेकर महिला ने की वेटलिफ्टिंग (woman in saree weightlifting video)

जैसा कि सभी जानते हैं कि, जिम से लेकर स्पोर्ट्स तक हर चीज के लिए कपड़े खास तौर पर डिजाइन किए जाते हैं. यूं तो खेलों के हिसाब से भी कपड़ों का ड्रेस कोड होता है, लेकिन एक महिला ने इन सभी चीजों को दरकिनार करते हुए बेहद सादगी से साड़ी में वेटलिफ्टिंग कर सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ा दिए हैं. महिला के इस कमाल के वीडियो को देखकर कोई हैरानी जता रहा है, तो कुछ तारीफों के पुल बांध रहे हैं. ऐसे वीडियो कम ही वायरल होते हैं मगर जब भी वायरल होते हैं, तो पल भर में ही हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं. 

यहां देखें वीडियो

Video देखकर आप भी करेंगे तारीफ (woman weightlifting video)

वीडियो में साड़ी पहनी महिला पूरे कॉन्फिडेंस के साथ घूंघट में वेटलिफ्टिंग करती नजर आती है. X पर इस वीडियो को @TheBahubali_IND नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'मर्यादा में रहकर कुछ भी काम करना स्त्री का आदर सम्मान और बढ़ा देता है.' महज 39 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 10 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा है, ये काफी पावरफुल महिला है. दूसरे यूजर ने लिखा, दुनिया की सबसे बड़ी ताकत मान सम्मान ओर मर्यादा है. तीसरे यूजर ने लिखा, अगर पीछे खड़े लोग भी कुर्ता-धोती में होते तो मर्यादा और बढ़ जाती. चौथे यूजर ने लिखा, इसके शरीर की मुद्रा गलत है जिसकी वजह से यह चोटिल हो सकती है.

ये भी पढ़ें:-भारत में इस मछली पर है बैन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: