घर छोड़कर और पूरी तरह से किसी अलग शहर में नौकरी या पढ़ाई के लिए जाना और एक नई लाइफ शुरू करना काफी हिम्मत का काम है. ये हर किसी के बस की बात नहीं है. क्योंकि नए शहर में जाकर अकेले रहकर अपनी सभी जिम्मेदारियों को अकेले उठाना काफी मुश्किल होता है. जो लोग ऐसा कर चुके हैं, वे इस बात को भलि भांति समझ सकते हैं कि नया घर ढूंढना, शिफ्ट करना, एक अच्छी मेड ढूंढना, अपने खर्चों पर नज़र रखना वास्तव में आपको अपने आत्मनिर्भर होने की वास्तविकता दिखाता है.
अब मेट्रो शहर (metro city) में रहने को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस चल रही है. जिनमें से एक है मेधा गंती का यह ट्विटर थ्रेड. जिसमें मेधा ने लिखा है कि 50,000 रुपये की सैलरी पर मेट्रो शहर में सर्वाइव करना कितना मुश्किल होता है.
ट्वीट में लिखा है, “फ्रेशर्स की सैलरी इतनी कम क्यों है? मेट्रो शहर में कोई इतनी कम सैलरी पर कैसे सर्वाइव कर सकता है? महीने के 50 हजार रुपए के साथ आप मुश्किल से कोई बचत कर सकते हैं. हर कोई अपने परिवार से पैसे नहीं ले सकता!”
"जवाब बेहतर करियर विकल्प नहीं बना सकता! लोगों के पास अलग-अलग स्किल सेट होते हैं. तीसरे साल में तो आपको अंदाजा लगना शुरू हो जाता है कि आप क्या करना चाहते हैं.'
Why are fresher salaries so low? How is someone supposed to survive on it in a metro city? With 50k a month you'll barely have any savings.
— Medha Ganti (@mehhh_duh) April 25, 2023
Not everyone can take money from their families!
पोस्ट को 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा गया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं हैं. ट्विटर के एक बड़े वर्ग ने बताया कि 50 हजार रुपये वास्तव में किसी भी शहर में सर्वाइव करने के लिए पर्याप्त है, अगर खर्चों का ठीक से ध्यान रखा जाए. बस फिर क्या था, इस बात पर कमेंट सेक्शन में एक बहस शुरू हो गई. और लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए.
It depends on your lifestyle.
— Tejas Shekar (@tejas_shekar) April 25, 2023
I know ppl with lower than 50k salaries, but still end up saving atleast 8-10k per month, post all expenses.
And I also know ppl whose lifestyle expenses go beyond 50k.
Its all in the lifestyle we want to live.
Though I agree that 50k is low in metro city, but it totally depends on your lifestyle. For example, as a fresher I am also getting only 30k in Bengaluru, around 10k I send to my family, but still end up saving around 5k.
— Sachin Pandey (@SachinPandeyATD) April 26, 2023
I too cannot relate, When I came to Bangalore my salary was 20k. 5k rent (10k total shared with a friend) & 5k for food. 2k for other expenses, still saved 8k. If you wish to live you can sure live . I thinks its in the mindset. Didn't mean to offend you, just wanted to share.😄
— Anil Antony (@iamanilantony) April 25, 2023
50k is not fresher salary. If you're getting that congrats. You're in top 10% of the country if you make 1L a month.
— Nitin Gupta (@asknitingupta) April 25, 2023
People survive on 15k also - lifestyles change.
My first job was 28k - in a Tier 1 city - I lived and had fun.
If you want to live in a place where rent is 30k…
On Camera: जब पर्यटकों का हुआ गुस्साये टाइगर से सामना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं