विज्ञापन
This Article is From May 22, 2024

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नाबालिग के घर साथ रहने पहुंची महिला, पुलिस का भी चकराया सिर, खुदकुशी की दे रही धमकी

लड़के का परिवार अब अजब सी उधेड़बुन में है. परिवार ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की लेकिन समस्या से छुटकारा अब भी नहीं मिल सका है.

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नाबालिग के घर साथ रहने पहुंची महिला, पुलिस का भी चकराया सिर, खुदकुशी की दे रही धमकी
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर नाबालिग के साथ रहने पहुंच गई महिला

सोशल मीडिया की दोस्ती एक परिवार के लिए महंगी पड़ गई. एक नाबालिग के साथ सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद 25 साल की एक महिला उसके घर पहुंच गई. मेरठ की रहने वाली महिला शामली जिले में रहने वाले नाबालिग के घर में बिना बताए पहुंच गई और बीते कई दिनों से वहां जबरन रह रही है. लड़के का परिवार अब अजब सी उधेड़बुन में है. परिवार ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की लेकिन समस्या से छुटकारा अब भी नहीं मिल सका है.

परिवार ने जाहिर की बेबसी

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, शामली में नाबालिग के परिवार ने अपने घर में इस अजनबी के जबरन रखने की शिकायत पुलिस में की, लेकिन थाने से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद परिवार डीएम के पास पहुंचा. लड़के के पिता ने मंगलवार को बताया कि उनका लड़का पढ़ा लिखा नहीं है. वह कोई काम नहीं करता. वह महिला के साथ सोशल मीडिया पर दोस्त बना और अब महिला जबरन उनके घर रह रही है और बाहर निकालने पर आत्महत्या करने की धमकी दे रही है.

घरवाले रखने को नहीं तैयार

पुलिस ने महिला को उसके घर पहुंचाने की कोशिश की लेकिन वो वापस आ गई. महिला का परिवार अब उसे स्वीकारने को तैयार नहीं हैं, उनका कहना है कि वह एक निम्न परिवार से आते हैं और महिला ने उनका नाम खराब कर दिया है.

पुलिस ने महिला के माता-पिता को किया समन

स्टेशन हाउस ऑफिसर विरेंद्र कुमार ने कहा कि ये हमारे लिए भी अजीब सी स्थिति है, क्योंकि महिला घर नहीं जाना चाहती वह नाबालिग के साथ ही रहना चाहती है. उसे वुमेन वेलफेयर विंग को सौंपा गया लेकिन वह वापस आ गई. अब हमने महिला के माता-पिता को समन किया है कि अगर वे उसे वापस नहीं ले जाते तो हम उसे सेंटर होम में भेज देंगे. 

ये Video भी देखें: India Heatwave: Delhi में पारे ने कैसे तोड़ दिया अब तक का सारा Record?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com