विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2017

80,000 पाउंड में नीलाम हो सकती है पूर्व ब्रिटिश पीएम विंसटन चर्चिल की पेंटिंग 

चर्चिल की आखिरी पेंटिंग का शीर्षक 'द गोल्डफिश पूल एट चार्टवेल' है, जिसे उन्होंने 1965 में बनाया था.

80,000 पाउंड में नीलाम हो सकती है पूर्व ब्रिटिश पीएम विंसटन चर्चिल की पेंटिंग 
पूर्व ब्रिटिश पीएम विन्सटन चर्चिल की पेंटिंग की नीलामी 21 नवंबर को होगी.
लंदन: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंसटन चर्चिल की आखिरी पेंटिंग के एक नीलामी में 80,000 पाउंड में बिकने की संभावना है. चर्चिल की आखिरी पेंटिंग का शीर्षक 'द गोल्डफिश पूल एट चार्टवेल' है, जिसे उन्होंने 1965 में बनाया था.

यह भी पढ़ें : लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा

उन्होंने अपने जीवन की सबसे खूबसूरत जगह को पेंटिंग में उतारा है. इसमें ब्रिटेन स्थित उनके चार्टवेल घर में गोल्डफिश का तालाब नजर आता है. 'सोदबीज ऑक्शन हाउस' की फ्रांसिस क्रिस्टी ने 'द टेलीग्राफ' से कहा, 'यह उनकी आखिरी पेंटिंग है. लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह दुनिया में उनके सबसे खास स्थान केंट स्थित घर की है.'  ऑक्शन हाउस ने कहा कि नीलामी 21 नवंबर को होगी. इसमें पेंटिंग के 80,000 पाउंड में बिकने की संभावना है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: