चीन : 1.5 करोड़ डॉलर का जैकपॉट जीतने वाले ने बंदर बनकर लिया इनाम

चीन : 1.5 करोड़ डॉलर का जैकपॉट जीतने वाले ने बंदर बनकर लिया इनाम

प्रतीकात्मक तस्वीर

बीजिंग:

चीन में 1.5 करोड़ डॉलर कीमत की लॉटरी जीतने वाला व्यक्ति इनाम की राशि लेने के लिए बंदर का मास्क पहन कर आया। सरकारी मीडिया में आई खबर के अनुसार, युन्नान प्रांत के इतिहास में पहली बार कोई विजेता व्यक्तिगत रूप से लॉटरी की इतनी बड़ी राशि लेने आया है।

सरकारी अखबार 'चाइना डेली' की खबर के अनुसार, 10 करोड़ युआन (1.5 करोड़ डॉलर) से ज्यादा राशि की यह 20वीं लॉटरी है। विजेता की पहचान गुप्त है, क्योंकि वह बुधवार को कुनमिंग में नकाब पहनकर इनाम लेने पहुंचा था। उसका नाम भी सार्वजनिक नहीं किया गया है। एकमात्र तथ्य जो पता है, कि उसने 20 युआन (तीन डॉलर) में लॉटरी का टिकट खरीदा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com