विज्ञापन

लंच से पहले ऑफिस पहुंच जाऊंगा? बेंगलुरु में 3 किमी जाने के लिए 40 मिनट ट्रैफिक में फंसा रहा शख्स, लोग बोले- ये तो नॉर्मल है

एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि उसे महज 3 किमी का रास्ता पार करने में 40 मिनट लग गए.

लंच से पहले ऑफिस पहुंच जाऊंगा? बेंगलुरु में 3 किमी जाने के लिए 40 मिनट ट्रैफिक में फंसा रहा शख्स, लोग बोले- ये तो नॉर्मल है
बेंगलुरु में ट्रैफिक में फंसे शख्स का पोस्ट वायरल

मेट्रो सिटी बेंगलुरु (Bengaluru) सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा में है. बेंगलुरु पीजी और फ्लैट के ज्यादा किराया और हैवी ट्रैफिक की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहता है. अब सोशल मीडिया पर बेंगलुरु का ट्रैफिक एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, एक शख्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से सबका ध्यान बेंगलुरु ट्रैफिक की ओर किया है. शुभम चौधरी नाम के इस एक्स यूजर ने बताया है कि कैसे उसे 3 किमी का रास्ता पार करने के लिए 40 मिनट का समय लग गया. इंटरनेट पर इस शख्स का पोस्ट वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बेंगलुरु में ट्रैफिक में फंसा शख्स ( Bengaluru man stuck in traffic )

अपने एक्स पोस्ट में शुभम ने लिखा है, 'जगन्नाथ मंदिर से सरजापुर सिग्नल पर पहुंचने में 40 मिनट का समय लग गया, जबकि यह रास्ता महज 3 किमी का है, सच में यहां बहुत आफत है, जिंदगी का कीमती समय सड़क पर बर्बाद हो रहा है'. इस पोस्ट के कैप्शन में शख्स ने लिखा है, क्या मैं लंच से पहले ऑफिस पहुंच जाऊंगा?. शुभम ने यह पोस्ट बीती 30 जून को शेयर किया था, जिस पर तकरीबन 20 हजार के व्यूज आए हैं. शुभम का यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कईयों ने खुद के ट्रैफिक में फंसने के अनुभव साझा किए हैं.
 

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन ( Bengaluru Traffic Viral Post)

इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, 'बेंगलुरु में यह बहुत नॉर्मल है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'बेंगुलरु ने मुझे इतना कुछ दिया है, जिसकी मैं कभी शिकायत नहीं कर सकता, विकास, लोग, अवसर, सब कुछ, मेरा मानना है, 3 किमी का जाम इसे कम नहीं कर सकता'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'इसमें सरकारी हस्तक्षेप की आवश्यकता है, ऑफिस और कमर्शियल बिल्डिंग की अनुमति देते समय उचित यातायात प्रबंधन योजना लागू होनी चाहिए, आउटर रिंग रोड (ORR) पर लगभग सभी टेक पार्क बिना किसी उचित बुनियादी ढांचे के बन रहे हैं'. एक अन्य यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा है, 'बेहतर होगा कि आप अपना लंच समाप्त करें और लॉग इन करें. अब लोग शुभम के इस पोस्ट पर ऐसे ही अपनी बात रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: स्टेशन से जैसी ही छूटने लगी बेटे की ट्रेन, अपने आंसू रोक नहीं पाईं मम्मी, यूजर्स बोले- मां जैसा प्यार कोई नहीं करेगा


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com